अग्नि-5 से निकले रोशनी ने सभीको चौंकाया

बीते बृहस्पतिवार शाम 6 के करीब पश्चिम बंगाल राज्य के आकाश में धूमकेतु सरीखा रोशनी दिखाई पड़ने से लोगों में एक कौतूहल और रोमांच की स्थिति पैदा हुई है . यह रोशनी बांकुडा पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर से शुरु होकर वर्धमान एवं उत्तर चौबीस परगना सर्वत्र दिखाई दी . साथ ही यह रोशनी उडीसा में भी दीख पड़ी जिसका कुछ समय बाद ही खुलासा हो गया . मालूम हो सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वह रहष्यमयी रोशनी दरअसम उडीसा के अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षणार्थ प्रक्षेपित अग्नि -5 मिसाइल की रोशनी थी . रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर अनुसार प्रक्षेपण सफल रहा इससे पहले अग्नि -1 से अग्नि- 4 तक की चारो मिसाइल की भी सफल परीक्षण हो चुकी है अग्नि-5 की सफलता से भारतवासियों मे काफी उत्साह देखी जा रही है . इस परीक्षण से अग्नि-5 की अंधेरे में प्रक्षेपण की परीक्षा की गई इसकी मारक क्षमता भी अन्य मिसाइलों से ज्यादा है यह 5000 कि.मी. की दूरी तक मार कर सकती है .मालूम हो इस मिसाइल की तकनीक पहले से काफी उन्नत स्तर की है नतीजतन इसकी गुणवत्ता हर मामले में बढकर है . इसलिए अब चीन समेत अन्य सारे शत्रुओं को कड़ी टक्कर देने मे और ज्यादा सक्षम हुआ है भारत . ऐसी ही कयास लगाई जा रही है . फिलहाल चूंकि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन के साथ सामना चल रही है अतः ऐन उसी मौके पर जबकि सीमा पर चौकसी , भारत द्वारा लगातार बढाई जा रही है , अग्नि-5 का सफल परीक्षण सीधे शत्रु पक्ष के लिए कड़ी चेतावनी का साफ संकेत है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link