खड़गपुर, हिजली हाई स्कुल के इंटर के छात्र विनोद रसुआ की शव रविवार की रात प्रेमबाजार इलाके में स्थित उसके आवास से मिलने से इलाके में शोक व्याप्त है। पुलिस शव को बराद कर रहस्यमय मौत की मामले दर्ज कर जांच कर रही है। जानाकरी के अनुसार विनोद कामर्स का छात्र था व मोबाईल का शौकीन था दोस्तों के साथ रहना उन्हें भाता था पर बीते कुछ दिनों से वह उद्वग्नि था। पता चला है कि हायर सेकेंड्री परीक्षा दिलाने के बाद पिता उसे पढाई के लिए बाहर भेजना चाहता था पर विनोद ऐसे जगह जाना चुन लिया जहां से वापस आना संभव नहीं विनोद ने अपने फेसबुक पर क्वोटेशन साझा किया था A Smile is the light in the window of your soul.पर अब विनोद को हंसते, मुस्कुराते व खिलखिलाते देखना संभव नहीं। पुलिस का कहना है कि विनोद इन दिनों मानसिक तौर पर व्यग्र रहने की खबर है। वह घर में मोबाईल गेम में वयस्त रहता था या फिर दोस्तों के साथ रहना। जो चाहता था उसे पाने की जिद थी। विनोद दोस्तों के साथ पिकनिक गया था जहां से लौटकर कल खाना भी खाया था। घर में वह छोटा भाई के साथ था पिता शिबु जो कि आईआईटी छात्रावास में बतौर ठेके श्रमिक काम करते हैं पत्नी को लाने गया था। वापस लौटने पर बेटे को फांसी में लटका देख मां तो गश खाकर गिर प़ड़ी। चीख पुकार के बीच शव को उतारा गया इसी बीच हिजली पुलिस फांड़ी के कर्मी घटनास्थल पहुंचे अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया गया। घटना निजी प्रसंग का है या कुछ और यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
नीमपुरा में युवक का शव फंदे में झुलता मिला
खड़गपुर शहर थाना के नीमपुरा इलाके में डी पुर्णा नामक लगभग 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है कि वार्ड संख्या 12 के रहने वाले पुर्णा शादीशुदा था व उसका एक बेटी भी है। लेकिन बीते दिनों से पुर्णा का पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे पत्नी अलग रहा करती है। पता चला है कि घटना की खबर भी पत्नी को दी गई हांलाकि उन्होने घटना के बाद भी पति के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई। आखिरकार परिजनों ने पुर्णा के शव का अंतिम संस्कार किया। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply