रेल नगरी खड़गपुर के हरेक इलाके में दीपावली
के दिन कालीपूजा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है इसी क्रम में पूरे शहर में पूजा की तैयारियां जोरों पर है . शहर में यूं तो काली पूजा हर एक इलाके में ही होती हैजिसमें
मलंचा , खरीदा बाजार . सुभाषपल्ली, गोल बाज़ार , गेट बाज़ार , तालबगीचा . इंदा एवं झपाटापुर सहित शहर भर में पूजा का आयोजन किया गया है।
इस बार झपाटापुर के ‘ यूथ सेंटर ‘ की थीम आधारित पूजा की विशेष चर्चा है . इस वर्ष मिट्टी की हस्तकला (Terakota Art) एवं बांस की सहायता से निर्मित वस्तुओं से पंडाल सज्जा की जाएगी जिसमें वातावरण – संरक्षण के संग हस्तकला के जरिए जीविकोपार्जन का संदेश अंतर्निहित होगा चूंकि राज्य में रोजगार की समस्या से निबटने के क्रम में कुटिर एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देना , एक उपाय माना गया है
इसीलिए लोगों को इस दिशा में चेतना विकसित करने के लिए भी यह थीम चुना गया है बहरहाल तैयारियां जोरों पर है . टेराकोटा की विभिन्न आकृतियों की हजारों मूर्तियों से एवं बांस की चचरी द्वार बुनी गई हजारों पट्टियों व चट से पंडाल की सजावट की जा रही है . यह वर्ष यहां के आयोजन का 27 वां साल है .
और 14 लाख के बजट से विशाल आयोजन किया जा रहा है . 23 अक्टुबर को उद्घाटन का भव्य आयोजन. कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्य सरकार में मंत्री डॉ मानस रंजन भुइयां ने किया।
Leave a Reply