छिनताई के जेवरात खरीदने के आरोपी स्वर्णकार को पुलिस हिरासत, दो आरोपी छिनताईबाजों का होगा टीआई परेड

✍ रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर, छिनताई के जेवरात खरीदने के आरोपी स्वर्णकार दीपक मान्ना को आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया पुलिस स्वर्ण व्यवसायी से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है जबकि दो छिनताईबाजों का टीआई परेड कराया जाएगा। ज्ञात हो कि खड़गपुर टाउन पुलिस ने कुछ दिनों पहले खड़गपुर शहर के वार्ड नम्बर 27 में घटी सोने की हार छिनताई की घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें से दो छिनताईबाज व एक स्वर्ण व्यवासायी है। पुलिस आरोपियों के पास से बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले डी प्रभावती नामक एक महिला के गले से सोने का हार छिनताई करके दो युवक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये थे।पीड़ित महिला ने छिनताई की घटना की शिकायत दर्ज करायी थी। एडिशनल एसपी खड़गपुर राणा मुखर्जी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच करते हुये इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखकर दोनो आरोपियों को शिनाख्त कर गिरफ्तार किया व उनके पास से बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल और छिनताई में पहने हुये कपड़े को भी बरामद किया। छिनताई करने के बाद सोने के हार आयमा के स्वर्ण दुकानदार मान्ना को बेच दिया था पता चला है कि दीपक मान्ना वार्ड नंबर 9 टिकरापाड़ा निवासी है। खड़गपुर शहर थाना के कार्यकारी प्रभारी स्वरुप मुखर्जी ने आशा जताया कि सोने के हार को भी बरामद कर लिया जाएगा।पुलिस ने गिरफ्तारी का श्रेय बीते दिनों शहर में लगाए गए सीसीटीवी को दिया ज्ञात हो कि बीते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद  दिनों शहर में सैकड़ों सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश के बदमाश भी शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link