April 29, 2025

खड़गपुर डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएसन की ओर 15 अगस्त आजादी महोत्सव के उपलक्ष्य पर मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन,

0
IMG_20220815_170537

खड़गपुर के रेल मर्केट गोल बाज़ार के खड़गपुर डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएसन की ओर 15 अगस्त आजादी महोत्सव के उपलक्ष्य पर मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर , अपोलो डायगोनेस्टिक एवं न्यू होप चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया . इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर , ब्लड सुगर , ई. सी. जी. , कॉलेस्ट्रॉल एवं दंत रोग की जांच अनुभवी चिकित्सकों द्वारा की गई . एसोसिएशन सचिव सुशांत राउत ने बताया कि प्रथम स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 40 लोगों का दंत परीक्षण किया गया 75 लोगों के प्रेशर चेक किये गये वह 55 लोगों के रक्त संग्रह किए गए जिनका ब्लड शुगर व कोलेस्ट्रॉल जांच की जाएगी। डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफिस में हुए कार्यक्रम में खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बैनर्जी, प्रदीप सरकार, देवाशीष चौधरी, कांग्रेस नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य, तपन सेन गुप्ता, डी वासंती, KDA अध्यक्ष सुविमल घटक विजय गुप्ता व अन्य  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *