खड़गपुर , बेलदा के करीब बाखराबाद स्टेशन पर एक नई लोकल ट्रेन के यात्री विहीन रैक पास कराते समय ट्रेन की चपेट में आने से गार्ड की मौत हो गई। , वाकीटॉकी पर बात करते समय गार्ड आर. सी. नायडु अन्यमनस्क हो पास के ट्रैक के करीब पहुंच गए और अचानक द्रुतगति से आती हुई राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर लग गई नतीजतन मौके पर ही रेलकर्मी आर. सी. नाइडु(50) की मृत्यु हो गई .रेल पुलिस शव बरामद कर मामले की तहकीकात कर रही है .दरअसल एक नई लोकल रेल ट्रेन की रैक खड़गपुर स्टेशन रवाना कराने के लिए गार्ड आर. सी. नायडु ट्रेन रैक पास कराने में व्यस्त थे. इसी दौरान बीते मंगलवार को यह दुर्घटना घटी . घटनास्थल पर देह क्षतविक्षत एवं रक्तरंजित हाल में मिला . रेलकर्मी खड़गपुर मंडल का रनिग स्टाफ , गार्ड बताया जाता है .रेलवे के अनुसार ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त न हो यह देखना उनका कार्य था और इसी कार्य को वे अंजाम दे रहे थे कि थोडी सी अनमनस्कता से यह दुर्घटना घट गई .इस अप्रत्याशित दुर्घटना को लेकर रेलवे परिजनो के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है .
Leave a Reply