खड़गपुर। आईआईटी खड़गपुर कैंपस के बी.सी. राय अस्पताल के 6 चिकित्सकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल को आईआईटी प्रशासन की ओर से आम रोगियों के लिए बंद कर दिया गया केवल अस्पताल में कुछ जरूरी विभागों का कामकाज ही जारी रहेगा। इधर पूरे अस्पताल को सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 2 दिन अस्पताल के 9 डॉक्टरों का पहले एंटीजन टेस्ट कराया गया था जिसमें 6 डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे इस बात कि पुष्टि करने के लिए दोबारा से उनके नमूनों को जांच के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भेजा गया वहां भी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आया जिसके बाद आईआईटी प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया व पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज करने का काम जारी है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में आईआईटी कैंपस के अंदर संक्रमण तेजी से फैला है इससे पहले भी कैंपस के अंदर रह रहे कई छात्र व अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
Leave a Reply