खड़गपुर। अनलाक 4 के तहत रेल बोर्ड देश भर में 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 12 सितंबर यानि आगामी शनिवार से चलाने की तैयारी की है।
5 सितंबर को रेल बोर्ड की ओर से देश भर के सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को जारी किए गए नोटिस में इसके लिए तैयारी करने को कहा गया है।
ज्ञात हो कि देश भर में चल रही स्पेशल ट्रेनें व श्रमिक स्पेशल के अलावा ये अतिरिक्त ट्रेनें होगी। ट्रेनों की जानकारी संबंधी सूची जारी कर दी गई है।
रेलवे का कहना है कि राज्य सरकारों के आग्रह पर स्टापेज कम किया जा सकता है व सभी सीटें आरक्षित होगी कोई जनरल कोच नहीं होगा। खड़गपुर रेल मंडल के पीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने उक्त ट्रेनों के परिचालन संबंधी पुष्टि की है।
Leave a Reply