खड़गपुर, इंदा में छात्रा से मोबाईल छिनताई मामले में मेदिनीपुर के युवक को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर उसे हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम सात बजे इंदा कालेज के समीप कक्षा बारहवीं की छात्रा जब अपने सहेली के घर हो रहे अनुष्ठान में जा रही थी तभी ओटी रोड में स्कुटी में सवार दो युवकों ने छिनताई की घटना को अंजाम दिया व युवती के हाथ से मोबाईल फोन ले कर भाग गया घटना में युवती जख्मी भी हो गई थी बाद में शिकायत दर्ज करने पर पुलिस अभियान चला 24 घंटे के भीतर आऱोपी विशाल पांडा को मेदिनीपुर जज कोर्ट के समीप कामारपाड़ा से विशाल को गिरफ्तार किया।
पता चला है कि विशाल के पिता पुरुलिया जेल में बतौर पुलिसकर्मी कर्मरत है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर आऱोपी को पकड़ने में सफलता पाई। विशाल पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। स्कुटी के पीछे बैठे अन्य आऱोपी को पुलिस तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि विशाल का आज टीआई परेड होगा व विशाल ने छिनाताई की बात कबूल ली है जल्द ही मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया जाएगा।
खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी का कहना है कि विशाल को फिलहाल जेल हिरासत में भेजा गया है उसे पूछताछ के लिए बाद में पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।
Leave a Reply