Home crime पुरातन बाजार में युवक को भुजाली मार किया घायल,आरोपी फरार

पुरातन बाजार में युवक को भुजाली मार किया घायल,आरोपी फरार

0
पुरातन बाजार में युवक को भुजाली मार किया घायल,आरोपी फरार

✍रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर, रामनवमी की रात पुरातन बाजार में शमशेर नामक युवक को भुजाली मार आरोपी फरार हो गया घायल शमशेर को चांदमारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पुरातन बाजार के रानिकुठी के रहने वाले शेख राजू उर्फ जुगनु ने अपने पड़ोसी युवक शेख शमशेर को फोन पर बुलाया व मोटरसाईकिल से जैसे ही शमशेर पहुंचा उसके सिर पर भुजाली से वार कर दिया जिससे शमशेर लहूलूहान हो गया उसे चांदमारी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। शमशेर का कहना है कि उसके छोटे भाई अकबर के साथ राजू ने कोई व्यवसाय किया था जिसे लेकर कोई समस्या थी लेकिन रामनवमी की रात राजू उसे फोन कर पचास हजार की चीट उठाने की बात कह पैसे मांगने लगा शमशेर ने बताया कि उसने कोई चीट नहीं खेलने की बात कही व सच होने पर पांच सौ रु उसे दे देने बाकि पैसे राजू को लेने की बात कही व फोन काट दिया फिर राजू उसे फोन कर गाली गलौज की जिसके बाद वह खुद गया व मंडल बाजार के पीछे मस्जिद गली में वह जैसे ही वह पहुंचा उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया उसे कुल दस स्टीच लगे हैं। इस संबंध में शमशेर की पत्नी ने शेख राजू के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। ज्ञात हो कि शमशेर के पिता जमशेद बोगदा में पेपर का दुकान चलाता है जबकि शमशेर पुरातन बाजार इलाके में पेपर सप्लाई करता है जबकि राजू कार ड्राइविंग का काम करता है दोनों शादी शुदा है शमशेर के दो बेटे है।

24 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद तपन प्रधान ने बताया कि चीट के पैसे को लेकर कुछ झमेला की बात सुनी है शमशेर को आठ स्टीच सिर पर लगे हैं इधर आऱोपी शेख राजू फरार है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here