Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the covernews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/kgpndnog/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
रबिंद्रपल्ली में अधेड़ का शव घर से बरामद, आईआईटी में पूर्व ठेके श्रमिक था मृतक सुधाकर, जहर खाए वृद्ध ने चांदमारी में तोड़ा दम - Kgp News
April 16, 2025

रबिंद्रपल्ली में अधेड़ का शव घर से बरामद, आईआईटी में पूर्व ठेके श्रमिक था मृतक सुधाकर, जहर खाए वृद्ध ने चांदमारी में तोड़ा दम

0
IMG_20250412_185746

रबिंद्रपल्ली के अधेड़ का शव घर से बरामद, आईआईटी में पूर्व ठेके श्रमिक था मृतक सुधाकर, जहर खाए वृद्ध ने चांदमारी में तोड़ा दम

खड़गपुर, रबिंद्रपल्ली के अधेड़ का शव उसके घर से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार वार्ड 33 के 55 वर्षीय निवासी सुधाकर देब जब घर से नहीं निकले तो स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ देखा तो उसे अपने कमरे में मृत पाया गया। बिस्तर पर पड़े सुधाकर के गले में उसकी गमछा कसा हुआ पाया गया। पांच भाईयों में चौथे नंबर के सुधाकर सदैव अपने गले में गमछा बांध रखता था। टीएमसी युवा नेता असित पाल का कहना है कि पहले वह आईआईटी में ठेके श्रमिक के तौर पर काम करता था पर बीते कई दिनों से काम छोड़ दिया था। परिजनों का कहना है कि सुधाकर ने शादी नहीं की थी व नशे का आदी होने के कारण काम भी नहीं करता था मानसिक अवसाद से गुजर रहा था कल वह इधर उधर भटक रहा था अनुमान है कि सुधाकर ने खुद ही गमछे से फंदा कस लिया था।पुलिस को सूचना देने पर खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।

रामनवमी के दिन जहर खाए वृद्ध ने चांदमारी में तोड़ा दम

खड़गपुर अनुमंडल के नारायणगढ़ थाना के बिनाई फूलगेड़िया गांव के निवासी रमेश सिंह नामक 60 वर्षीय वृद्ध ने बीते 6 अप्रैल को विष खा लिया था जिसके बाद उसे परिजनों ने चांदमारी में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की रात रमेश ने चांदमारी में दम तोड़ दिया। खड़गपुर शहर थाना की पुलिस ने रहस्यमयमौत का मामला दर्ज कर अंत्यपरीक्षण करा शव को परिजन को सौंप दिया। पता चला है कि रमेश का एक बेटा है व चार बेटियां है। बीते दिनों रमेश की पत्नी की भी मौत हो गई थी जिसके बाद वह अवसादग्रस्त रहता था।

पत्नी के मायके चले जाने से क्षुब्ध पति ने की आत्महत्या

पत्नी के मायके चले जाने से क्षुब्ध पति के फांसी लगा आत्महत्या  करने का मामला प्रकाश में आया है।पता चला है कि बेलदा थाना के जारुआ गांव के बुलबुल मालाकार नाम 55 वर्षीय शख्स खेती व फर्नीचर का काम करता था बड़ा बेटा हैदराबाद में काम करता था जबकि पत्नी दूसरे बच्चे को लेकर मायके चली गई थी व वहीं रहती थी जिसके कारण वह अवसादग्रस्त रहता था। अपने कमरे में अकेले रह रहे बुलबुल ने कल रात फांसी लगा आत्महत्या कर ली बेलदा थाना की पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।

नशे के लिए पैसे ना मिले तो वृद्ध ने की आत्महत्या

खड़गपुर अनुमंडल के दांतन थाना के सारानगर के रहने वाले भूपेन हांसदा नामक 70 वर्षीय नशे का आदी था कल शराब के लिए पैसे ना मिलने पर क्षुब्ध होकर भूपेन ने फांसी ली।

 

body of the midage people of Rabindrapally recovered from the house

 

The body of a middle -aged man of Kharagpur, Rabindrapalli was recovered from his house. According to the information, Sudhakar Deb, a 55 -year -old resident of Ward 33,found dead in his room. Sudhakar’s  lying on the bed his neck was found to be tight by gamcha. Among the five brothers, Sudhakar, a fourth, always used to keep a Gamcha on neck. TMC youth leader Asit Pal said that earlier he worked as a contract worker in IIT but had left work for the few months. Family members saif that Sudhakar had not married and was not even working. He was going through mental depression. Yesterday he was wandering here and there.

On the day of Ramnavami, the old man broke down in Chandmari

 

On April 6, a 60 -year -old man named Ramesh Singh, a resident of the village without Narayangarh police station of Kharagpur subdivision, consumed poison on April 6, after which he was admitted by family members to Chandmari where he was undergoing treatment. On Friday night, Ramesh died in Chandmari. The police of Kharagpur town police station registered a case of ud and handed over the body to the family. It is learned that Ramesh has a son and four daughters. Recently, Ramesh’s wife was also killed after which he was depressed.

 

husband commits suicide

 

A case of suicide of an angry husband by the wife’s maternal uncle has come to lightIt is learned that 55 -year -old man named Bulbul Malakar of Jarua village of Belida police station used to work in farming and furniture, the elder son used to work in Hyderabad while the wife went to the maternal home with another child and lived there due to which he was depressed. Bulbul, who was living alone in his room, committed suicide and committed suicide last night, the police of Belda police station recovered the body and investigating the case.

 

Old age committed suicide

 

Bhupen, a 70 -year -old drug addict named Bhupen Hansda, a resident of Saranagar of Dantan police station of Kharagpur subdivision, was angry and hanged by Bhupen, for not getting not getting money, sources said.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *