फंदे में झूलती मिली अश्मीरा, ईद की खुशी बदला मातम में, जकपुर के समीप युवक की लाश रेल पटरी से बरामद, मेले के लिए पैसे ना मिलने पर 12 वर्षीय बच्चे फंदे में झूला








फंदे में अश्मीरा झूलती मिली जिससे ईद की खुशी मातम मेंबदल गया। घटना सबंग थाना के लखिया गांव मेंघटी। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर ग्रामीण थाना के चक रामपाल की रहने वाली अशमिरा का विवाह 2 साल पहले सबंग के युवक शेख मनवर से हुई थी मनवर लकड़ी मिस्त्री का काम करता था ।
मृतक के पिता ताहिर अली ने बताया की ईद के दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था इसके बाद असमीरा की लाश फंदे से बरामद की गई दंपति का एक 9 माह का बच्चा भी है।


पुलिस पति को हिरासतसत में ले जांच कर रही है।
जकपुर के समीप युवक का शव रेल पटरी से बरामद
खड़गपुर व जकपुर के बीच 22 वर्षीय युवक की लाश रेल पटरी से जीआरपी ने बरामद की है।
nayagram थाना के Bachchurkhoar गांव के शुभंकर नामक 22 वर्षीय युवकAditya Birla company के पेंट कंपनी में Welder के पद पर बतौर ठेकेदार श्रमिक काम करता था व जकपुर इलाके में दोस्तो के साथ रूम लेकर रहा करता था। दोस्तों का कहना है कि शुभंकर कल तबीयत ठीक ना होने का बहाना बना काम पर नहीं गया था बाद में घर चले जाने की बातक कह चला गया था आज सुबह उसके रेल पटरी पर बरामद होने की सूचना मिली।
शक है कि प्रेम जनित घटना हो सकती है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है जकपुर इलाके में मनसा पूजा की तैयारी चल रही थी घटना के बाद लोगों में मातम फैल गया।
मेले के लिए पैसे ना मिलने पर 12वर्षीय बच्चे फंदे में झूलता मिला। पता चला कि कलाइकुंडा के समीप वीरभद्रपुरम गांव के रहने वाले हिमांशु महता नमक 12वर्षीय बच्चे अपने पिता से मेले घूमने के लिए ₹40 देने की मांग की थी पैसा नहीं मिला जिससे बच्चा फंदे से लटक गया परिजन हिमांशु को चांदमारी अस्पताल ले आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव का अंत्य परीक्षण करा परिजन को सौंप दिया।