May 7, 2025

गोलबाजार के अलंकार लाज से युवक की सड़ी गली लाश बरामद, फंदे से झूलती मिली लाश, बीते दिनों होटल सिद्धार्थ से भी मिला था शव, चिंतित है लाज एंड रेस्टूरेंट मालिक 

0
IMG_20250425_174246

 

खड़गपुर, गोलबाजार के अलंकार लाज से सड़ी गली लाश बरामद की गई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पता चला है कि बीते 23 अप्रैल को लगभग 24 वर्षीय युवक दोपहर ढ़ाई बजे लाज में कमरा दोतल्ले में कमरा लेकर रुका था। मैनेजर अक्षय भुईंया का कहना है कि मृतक ने पैसे कम दिए थे इसलिए कल उससे संपर्क की कोशिश की गई पर दरवाजा ना खुलने पर समझा गया कि शायद सो रहा हो इसके बाद आज सुबह कमरे से दुर्गंध आई तो पुलिस को खबर देने पर खड़गपुर शहर थाना पुलिस लाज पहुंच दरवाजा तोड़ देखा तो युवक फंदे से लटक रहा था। शव को बरामद कर

अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया। पता चला है कि युवक ने खुद का नाम सुमन रजक दर्ज करावाया है जो कि बांकुड़ा जिले के रामचंद्रपुर का निवासी है। पुलिस परिजन से संपर्क कर रही है ताकि अंतयपरीक्षण किया जा सके। पुलिस लाज से मृतक का एक बैग जब्त किया है। इधर बीते सप्ताह भी एक शव होटल सिद्धार्थ से व्यापारी का शव मिला था। मालिक पक्ष का कहना है कि आत्महत्या के लिए जानबूझकर लाजों को चुनना चिताजनक है इससे व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

 

ज्ञात हो कि बीते 31 मार्च को कोलकाता के रुबी के समीप अभिसिक्ता के रहने वाले दीपंकर दास नामक 63 वर्षीय व्यापरी होटल में रुका था। बीते दिनों दीपंकर का शव होटल से बरामद किया गया था। आशंका थी कि हार्ट अटैक से दीपंकर की मौत हुई हो परिजनों का कहना था कि दीपंकर पूर्व व्यवसायी था व्यवसाय में नुकसान होने के कारण व्यापार खत्म हो गया था परिवार से अनबन के कारण वह अकेले रहा करता था परिवार में पत्नी व एक अविवाहित बेटी है। घटना के बाद होटल कर्मियों व पुलिस ने परिजन से संपर्क किया तो पत्नी सहित परिजन खड़गपुर पहुंचे थे।

 

पत्नी के मायके से वापस आने से इंकार करने पर क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या

खड़गपुर, पत्नी के मायके से वापस आने से इंकार करने पर क्षुब्ध युवक ने अपने घर में फंदे से झुल आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर ग्रामीण थाना के उत्तर नारायणपुर गांव के रहने वाल मानिक मांडी नामक 31 वर्षीय युवक का विवाह खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक के मोहनपुर के समीप शोभनीपुर की रहने वाली सरस्वती के साथ हुआ था दोनों के 2 वर्षीय बेटी है मानिक बंसल सीमेंट फैक्ट्री में लोडिंग अनलोडिंग काकाम करता था।

ठेके मजदूर मानकि का सरस्वती के साथ पारिवारिक विवाद होने पर दो सप्ताह पहले सरस्वती मायके चली गई थी जिसे लाने के लिए बीते दिनों मानिक ससुराल गया था पर पत्नी वापस आने से इंकार कर दिया। जिससे मानिक अवसाद में चल गया था। बुधवार को मानिक रात ड्यटी किया था गुरुवार की शाम अपने कमरे बंद कर फंदे लगा गमछे से झुल गया भाभी ने शाम को कमरे से बाहर नहीं निकलने पर खोज खबर ली तो फंदे में झुलते मिलने पर परिजनों ने मानिक को चांदमारी ले आए जहां मृत घोषित कर दिया खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *