खड़गपुर शहर में हनुमान जयंती की धूम, हनुमान भक्तों ने निकाली बाईक रैली









खड़गपुर शहर में हनुमान जयंती की धूम, हनुमान भक्तों ने निकाली बाईक रैली


खड़गपुर शहर सहित जिले भर में आज हनुमान जयंती की धूम रही। भगवा ब्वायज कल्ब सहित अन्य क्लब के सदस्यों ने मिलकर आज शहर भर में बाईक रैली की। रैली राम मंदिर में पहुंची तो लोगों को लड्डू वितरण भी किया गया। हनुमान भक्त इंदा, कौशल्या, मलिंचा, नीमपुरा, खरीदा गोलबाजार सहित शहर के अन्य इलाकों में परिक्रमा किया।


इधरर शहर के तमाम हनुमान मंदिरों में भक्तों ने धूम-धाम से हनुमान जन्मोत्सव का पालन किया और विशेष पूजा-पाठ के अलावा कई जगहों पर भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
खड़गपुर के मलंचा स्थित प्रख्यात श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के परिसर में विश्व शांती हेतु हवन का भी आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों लोगो ने आहुति देकर देश-दुनिया के कल्याण की कामना की।
मंदिर कमेटिसे जुड़े मनोज प्रसाद ने बताया कि विगत 10 वर्षों से हम सब मिलकर विश्व कल्याण हेतु हवन करते है और देश की तरक्की कि कामना करते है। इस पावन दिन पर मंदिर के सदस्यों के सहयोग द्वारा विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया। जय बजरंग अखाड़ा के खलीफा जय प्रकाश शर्मताया कि गुरुवार को चित्रांकन प्रतियोगिता, के अलावा शुक्रवार को भजन संध्या का आय़ोजन किया गया शनिवार की शाम को मंगल आऱती का आयोजन किया गया।
पूरे खड़गपुर शहर में दिन भर हर्षोल्लास का वातावरण नजर आया हांलाकि शाम में छिटपुट बारिश व खराब मौसम ने खलल डाली
इधर ट्राफिक, खरीदा सहित कई जगहों पर हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया केवी झपाटापुर के समीप बरम बाबा हनुमान मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। इसके अलावा शर्बत वितरण किया गया। गोलबाजार में आईएनटीटीयूसी कार्यालय की ओर से भी शर्बत वितरण किया गया।
Hanuman Jayanti’s Dhoom in Kharagpur city, Hanuman devotees took out a bike rally
Hanuman Jayanti was celebrated today across the district including Kharagpur city. Members of other clubs, including saffron boys Kalb, held a bike rally across the city today. When the rally reached Ram temple, laddus were also distributed to people. Hanuman devotees revolved in other areas of the city including Inda, Kaushalya, Malincha, Neempura, Bought Golbazar.
In all the Hanuman temples of the city here, devotees followed the Hanuman birth anniversary with great pomp and Bhandara was also organized in many places besides special worship, in which thousands of people attended.
A great havan was also organized for the world peace in the premises of the famous Sri Sankat Mochan Hanuman Temple at Malcha, Kharagpur, in which hundreds of people prayed for the welfare of the country and the world.
Manoj Prasad, connected to the temple, said that for the last 10 years, we all do havan for world welfare and wish for the progress of the country. On this auspicious day, a huge bhandara was also organized by the support of the members of the temple. Khalifa Jai Prakash of Jai Bajrang Akhara was embarrassed that in addition to the painting competition on Thursday, Bhajan Sandhya was organized on Friday evening.
In the entire Kharagpur city, the atmosphere of joy was seen throughout the day, although sporadic rain and bad weather disrupted in the evening
Here Hanuman Jayanti was celebrated with great enthusiasm at many places including traffic, procurement. Apart from this, sorbet was distributed. Serbet was also distributed by the INTTUC office in Golbazar.
पूरे खड़गपुर शहर में दिन भर हर्षोल्लास का वातावरण नजर आया हांलाकि शाम में छिटपुट बारिश व खराब मौसम ने खलल डाली
इधर ट्राफिक, खरीदा सहित कई जगहों पर हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया केवी झपाटापुर के समीप बरम बाबा हनुमान मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। इसके अलावा शर्बत वितरण किया गया। गोलबाजार में आईएनटीटीयूसी कार्यालय की ओर से भी शर्बत वितरण किया गया।