वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाता का नाम हटवाने के लिए टीएमसी घर घर जाएगी, 26 में खड़गपुर सदर विधानसभा भी जीतेंगेः सूर्यप्रकाश राव

खड़गपुर, वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाता का नाम हटवाने के लिए टीएमसी घर घर जाएगी। वोटर लिस्ट को लेकर सोमवार की रात टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर वार्ड २० पार्टी कार्यालय में टीएमसी के शहराध्य़क्ष सी एच सूर्य़प्रकाश राव उर्फ बाबजी के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें टीएमसी के पार्षदों के अलावा कई अन्य नेता मौजूद थे। बैठक के बाद सूर्य़प्रकाश राव ने पत्रकारों को बताया कि अभिषेक बनर्जी ने इस बार 215 सीटों को पुनः जीतने की बात कही है उन्होने कहा कि 26 में खड़गपुर सदर विधानसभा जीतकर वे लोग अपने शीर्नेष ताओं को उपहार देंगे।

ज्ञात हो कि बीते दिनों कोलकाता के नेताजी इंडोर में टीएमसी के नेताओं को लेकर ममता ने बैठक की थी जिसमें ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाय था कि भाजपा फर्जी वोटर से हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली का चुनाव जीत गई है व इस बार बंगाल को निशाना बनाना चाहती है फर्जी वोटर शामिल करने के लिए भाजपा ने बंगाल में टीम भेजी है उन्होने कहा कि एक ही एपिक नंबर पर बंगाल व गुजरात के वोटर के वोटर कार्ड है उन्होने कहा कि बाहर के मतदाताओं को बंगाल का वोटरदिखाया जा रहा है उन्होने इसको रोकरने के लिए प्रदेश स्तर पर 30 सदस्यीय कमेटि भी बनाई है जिसमें जिले से मानस भुईंया शामिल है। ममता ने अपने नेताओं को वोटर लिस्ट में बाहरी लोगों का नाम हटाने के लिए घर घर जाने का निर्देश दिया है।

 

 

TMC will go home to home to remove the name of fake voter from the voter list, we will also win Kharagpur Assembly in 26: Suryaprakash Rao

 

Kharagpur, TMC will go home to remove the name of fake voter from the voter list. On Monday night, on the instructions of the TMC’s top leadership regarding the voter list, a meeting was held under the leadership of TMC’s town president CH Suryaprakash Rao alias Babaji in the tmc party office  in which many other leaders besides  councilors of TMC were present. After the meeting, Suryaprakash Rao told reporters that Abhishek Banerjee has asked to win 215 seats this time, he said that he has won his head by winning the Kharagpur Sadar Assembly in 26. Will give gifts to leaders.

It is to be known that in the past, Mamta had a meeting with TMC leaders in Netaji indoor in Kolkata, in which Mamta had targeted the BJP and alleged that the BJP has won the elections in Haryana, Maharashtra and Delhi with fake voters and this time the BJP wants to target Bengal to include fake votersTeams have been sent to Bengal, he said that the voter card of the voters of Bengal and Gujarat is on the same epic number, he said that the voters outside are being voted in Bengal, they have also made a 30 -member committees at the state level to cry it, including Manas Bhuiya from the district. Mamta has instructed her leaders to go from house to house to remove the names of outsiders in the voter list.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *