सड़क उद्घाटन को लेकर पूर्व सांसद दिलीप घोष व टीएमसी महिला कार्यकर्ताओं के बीच बवाल








सड़क उद्घाटन को लेकर पूर्व भाजपा सांसद दिलीप घोष व टीएमसी महिला कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हो गया जिससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया बाद में महिला टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध रैली निकाली गई।
ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिलीप घोष आज खड़गपुर नगर पालिका के 6 नंबर वार्ड के माठपाड़ा में सड़क उद्घाटन करने पहुंचे तभी टीएमसी की महिला समर्थक वहां पहुंच गई व दिलीप घोष का विरोध करते हए पूछा इतने दिनों तक वह कहां थे वह अब क्यों पहुंचे हैं दिलीप घोष ने कहा कि सड़क उसने अपने फंड से बनवाई है किसी के बाप ने पैसे नहीं दिए इसके बाद दोनों पक्ष में काफी बतकही हुई। महिला कार्यकर्ताओं ने दिलीप के वाहन को रोकने की कोशिश की पर सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को हटा दिया।


स्थानीय पार्षद प्रदीप सरकार ने कहा कि दिलीप को महिलाओं का सम्मान करना चहिए।
जबकि दिलीप का कहना है कि प्रदीप जब चेयरमैन थे और वह खड़गपुर के विधायक थे तब प्रदीप सरकार ने तत्कालीन जिला शासक को पत्र लिखकर विधायक फंड के उपयोग ना करने की बात कही थी उन्होंने घटना के लिए टीएमसी को जम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सड़क उनके फंड के पैसे से बनाए गए इसलिए उद्घाटन करने पहुंचे थे उन्होंने महिलओं पर ₹500 लेकर कार्यक्रम में बाधा डालने की बात कही।
घटना के विरोध में महिला टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध रैली निकाली गई जिसमें स्थानीय पार्षद प्रदीप सरकार भी शामिल हुए।
मालूम हो कि एक अन्य घटना में बीते दिनों गोलबाजार में पूर्व पार्षद के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आया है। पता चला है कि पूर्व पार्षद के पास एक दम्पति काम मांगने के लिए गए थे।काम की बात को लेकर दोनों पक्ष में झड़प हो गई। पता चलाह कि दंपति की ओर से माफी मांगे जाने पर मामला शांत हो गया।
ruckus between former BJP MP Dilip Ghosh and TMC women activists over the road inauguration, which led to tension in the area, later a protest rally was taken out on behalf of Mahila TMC workers.
It is to be known that according to the predetermined schedule, Dilip Ghosh reached Mathpada in the number 6 ward of Kharagpur municipality to inaugurate the road Mahila TMC’s supporters reached there and protested against Dilip Ghosh, asked where he was for so many days.
Nobody’s father gave money for this said dilip, after which there was a lot of talk in both sides.
Women workers tried to stop Dilip’s vehicle but the security personnel removed the workers.
councilor Pradeep Sarkar said that Dilip should respect women.
While Dilip says that when Pradeep was the chairman and he was an MLA from Kharagpur, Pradeep Sarkar wrote a letter to the then district ruler asking for not using MLA funds, he allegedly TMC for the incident and said that the roads were made with the money of their funds, so they had come to inaugurate.
Dilip alleged some mahila tmc workers obstructing the program by taking ₹ 500 .
A protest rally was organized by the women TMC workers to protest against the incident, in which local councilor Pradeep Sarkar also attended.
It is known that in another incident, the incident of assault with the former councilor in Golbazar has come to light in the past. It is learned that a couple went to the former councilor to ask for work.There was a clash on both sides over the matter of work. It was learned that the matter became quiet when the couple apologized.