March 4, 2025

ट्रक की चपेट में आने से स्कुटी सवार बेटे की मौत, पिता घायल, ट्रक जब्त, ड्राइवर फरार, गुस्साए लोगों ने किया जाम

0
IMG_20250305_022918

 

खड़गपुर, ट्रक की चपेट में आने से स्कुटी सवार गौरव राय(33) की मौत हो गई जबकि घायल पिता का मेदिनीपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार खड़गपुर ग्रामीण थाना के जाफला के रहने वाले गौतम राय स्कुटी से गोलबाजार बाजार करने आ रहे थे पिता स्कुटी चला रहा था जबकि बेटा गौरव पीछे बैठा था इंदा काली मंदिर के समीप पीछे से ट्रक की चपेट में आने से गौरव की घटनास्थल में ही मौत हो गई जबकि घायल पिता को चांदमारी ले जाया गया फिर वहां से मेदिनीपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना से लोग गुस्सा गए व कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया घटना की खबर पा खड़गपुर शहर थाना पुलिस पहुंची व दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है। पता चला है कि ट्रक लाइन में लोडिंग के लिए जा रहा था। ज्ञात हो कि गौतम रिटायर्ड सरकारी कर्मी है जबकि गौरव नाइट गार्ड का काम करता था।

राष्ट्रीय राजमार्ग से अज्ञात शव बरामद

इधर एक अन्य घटना में एनएच 60 में चांग्वाल के पास एनएच 60 में एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद हुआ है अनुमान है कि कोई अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शख्स की मौत हुई हो खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस शव को बरामद कर मामले की पड़ताल कर रही है समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

झुलसे वृद्ध की मौत

खड़गपुर शहर के नीमपुरा इलाके में झुलसे वृद्ध की मौत हो गई जानकारी के अनुसार रमेश प्रसाद शर्मा नामक 64 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी रविवार को केमिकल छिड़क खुद पर आग लगा ली था उसे रेल मुख्य अस्पातल में भर्ती कराय गया था जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। पता चला है कि परिजन को डराने के क्रम में वह झुलस गया था। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है खड़गपुर शहर थाना पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पेड़ काटते समय पेड़ से गिरने से शख्स की मौत

खड़गपुर अनुमंडल के केशियाड़ी थाना के मांदर गांव के उत्तम सिंह नामक 40 वर्षीय शख्स पेड़ काट रहा था तभी अचानक पेड़ से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

फंदे में य़ुवक का लाश झुलता मिला

इधर पारिवारिक विवाद के कारण बिजय मांडी नामक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। बिजय नारायणगढ़ थाना के तेतुलिया गांव के रहने वाले थे बिजय के दो बेटे भी है।

 

 

Kharagpur, scooty rider Gaurav Rai (33) died after being hit by the truck while the injured father is undergoing treatment at Medinipur Medical College Hospital. According to the information, Gautam Rai, a resident of Jaffla of Kharagpur Rural Police Station, was coming to Golbazar Bazaar from Scooty, while son Gaurav was sitting behind, Gaurav was sitting behind the Inda Kali temple, after being hit by the truck from the back of the Inda Kali temple, Gaurav died in the spot, while the injured father was taken to Chandmari and then there was then thereIt was referred to Medinipur Medical College where he is undergoing treatment.People got angry with the incident and blocked the road for some time. The news of the incident reached Kharagpur city police station and both vehicles are being seized and the case is being investigated and the truck driver is absconding after the incident. It is learned that the truck was going for loading in the line. It is to be known that Gautam is a retired government worker while Gaurav used to work as a night guard.

Unknown body recovered from national highway

Here in another incident, the body of a 50 -year -old middle -aged in NH 60 near Changwal in NH 60 has been recovered.

Death of scorched old man

According to the information, a 64 -year -old retired railwayman named Ramesh Prasad Sharma was on fire on Sunday, who was admitted to the railway main hospital where he died on Monday. It is learned that he was scorched in order to intimidate the family. Kharagpur city police station is mourning in the area and is investigating the case by registering a case of unnatural death.

Man dies after falling from tree while cutting trees

A 40 -year -old man named Uttam Singh of Mandar village of Kasiadi police station of Kharagpur subdivision was cutting a tree when he suddenly fell from a tree, killing him.

Yuvak’s corpse found scorching in the noose

Here, a 35 -year -old youth named Bijay Mandi committed suicide due to family dispute. Bijay, who hails from Tetulia village of Bijay Naraingarh police station, also has two sons.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed