लिआफी का 18वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न, एजेंटो को एकजुट हो आंदोलन करने की अपील

लिआफी का 18वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न, एजेंटो को एकजुट हो आंदोलन करने की अपील 11

 

खड़गपुर। लाईफ एंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया(लिआफी) के खड़गपुर शाखा की ओर से आज खड़गपुर कालेज आडिटोरियम में 8वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक दास गुप्ता ने कहा कि  एजेंटों के परिश्रम के कारण ही एलआईसी आज मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पत्तों के बिना पेड़ों का कोई मुल्य नहीं उसी तरह बिना एजेंट के एलआईसी का कोई अस्तित्व नहीं। लिआफी के सचिव सत्यजित हालदार ने कहा कि केंद्र सरकार बीमा उद्योग को बर्बाद करने पर तुली हुई है उसके खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने  कहा क हमें सरकार के अलावा एलआईसी के अधिकारियों व आईआरडीए के गैरजरुरी नियमों के खिलाफ भी त्रिमुखी लड़ाई लड़ना पड़ता है। स्थाई एजेंटों को दस हजार रु मासिक वेतन देने हाउस लोन को 25 लाख करने सहित अन्य मांगे रखी गई। इस अवसर पर बी के दास, संचालक अतनु पाल, अमित मुखर्जी व अन्य उपस्थित थे।

18th annual conference of LIAFI concludes, agents appeal to agitate and agitate

 

Kharagpur The 18th annual conference was organized in the Kharagpur College Auditorium today by the Kharagpur branch of Life Insurance Agents Federation of India (Liafi). On this occasion, social worker Deepak Das Gupta said that due to the hard work of agents, LIC is in a strong position today. He said that just as there is no value of trees without leaves, in the same way LIC without agent has no existence. Liafi Secretary Satyajit Haldar said that the central government is bent on ruining the insurance industry, there is a need to unite against it. He said that apart from the government, we also have to fight a trimukhi battle against LIC officials and IRDA’s non -Nearly rules. Other demands were made, including 25 lakhs to the house loan to pay ten thousand rupees monthly salary to permanent agents. BK Das, Director Atanu Pal, Amit Mukherjee and others were present on the occasion.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *