Site icon Kgp News

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खडगपुर को राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, संसदीय कार्य मंत्री श्री किरण रिजूजू द रनिंग शील्ड व पुरस्कार

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खडगपुर को राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संसदीय कार्य मंत्री श्री किरण रिजूजी द्वारा नेहरू रनिंग शील्ड और पुरस्कार।

 

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमता के दम पर 34वें राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2023-24 में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर 10 जनवरी को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने प्राचार्या रिकिशा भौमिक, श्री संजीव सिन्हा सहायक आयुक्त, कोलकाता संभाग, छात्रों और शिक्षकों को नेहरू रनिंग शील्ड देकर सम्मानित किया। पूरे भारतवर्ष के 25 संभागों में प्रथम आना एक विशेष उपलब्धि है।

कार्यक्रम का आयोजन जीएमसी बाल योगी सभागार संसद भवन दिल्ली में में किया , केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने अपने शानदार विचार, तर्कशक्ति, और प्रभावशाली शैली में आदर्श सांसद संचालन का प्रदर्शन किया । पुनः प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सभागार मैं उपस्थित विभिन्न संभागों के प्राचार्यों एवं अधिकारियों को प्रभावित किया।

 

केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरण रिजिजू और ज्वाइंट कमिश्नर श्री पी देव कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों की मेहनत और उनकी टीम भावना की सराहना की। टीम को यहां तक पहुंचने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों एवं प्राचार्या श्रिकिशा भौमिक को बधाई दी उन्होंने कहा, “इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में रचनात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं।”

केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर की टीम ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और इसे अपनी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शकों के सहयोग का परिणाम बताया। एन डी सामंत, महेन्द्र कुमार ,सुखेंदू जाना , पल्लवी घोषाल , जिनिया मल्लिक और सुष्मिता ठाकुर अनुरक्षण के रूप में पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ रहे ।

34वें नेशनल यूथ पार्लियामेंट में केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर ने कोलकाता संभाग का नाम रोशन किया, बल्कि देशभर के युवाओं को प्रेरित भी किया है।

Exit mobile version