Site icon Kgp News

सैन्य शक्ति से ज्यादा शक्तिशाली आलिंगनः कवि जय गोस्वामी, पुस्तक मेला का काम शिक्षितों को अशिक्षित ना बनने देनाः लेखक अबुल बशर, पुस्तक गिफ्ट करने की संस्कृति को पुनर्जीवित करने की आवश्यकताः एसपी धृतिमान सरकार, सरकारी कार्यालयों में लाइब्रेरी की स्थापना होः एसडीओ पाटिल 

सेना से ज्यादा शक्तिशाली आलिंगनः कवि जय गोस्वामी, पुस्तक मेला का काम शिक्षितों को अशिक्षित ना बनने देनाः लेखक अबुल बशर, पुस्तक गिफ्ट करने की संस्कृति को पुनर्जीवित करने की आवश्यकताः एसपी धृतिमान सरकार, सरकारी कार्यालयों में लाइब्रेरी की स्थापना होः एसडीओ पाटिल

यूएन की सेना से ज्यादा शक्तिशाली है आलिंगन जो काम आलिंगन कर सकती है वह सेना नहीं यह बात कविफरहाद मजहर ने की थी बांग्लादेश में हिंदूओ पर अत्याचार को लेकर कवि जय गोस्वामी ने चिंता जाहिर की। जय गोस्वामी ने उक्त बातें खड़गपुर पुस्तक मेला के उद्घाटन समारोह में कही। जय गोस्वामी ने लिटिल मैगजीन की प्रासंगिकता का जिक्र करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में पश्चिम मेदिनीपुर जिले से निकलने वाली पत्रिका के संपादक हरे साहू ने लगातार उसकी रचनाओं का प्रकाशन किया ना कि कोलकाता के अखबार, पत्रिकाओं ने।

 

लेखक अबूल बशर ने कबीर की पंक्ति गली गली गोरस बिके मदिरा बिके बिठाय को याद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पुस्तक की ओर विमुखता को देखते हुए बात सही प्रतीत होता है। उन्होने कहा कि अगर आप पुस्तक नहीं पढ़तेहैं तो निरक्षर हो जाएंगे। कोई एमए कर लेने के बाद अगर पढ़ाई से विमुख हो जाए तो निरक्षर की ओर अग्रसर हो जाता है। उन्होने कहा कि पुस्तक मेला का काम अशिक्षित को शिक्षित करना नहीं बल्कि शिक्षित को अशिक्षित होने से बचाना है. उन्होने कहा कि आपके पास डिग्री है व पुस्तक नहीं पढ़ते तो आप के पास, दभ, अभिमान तो होगा पर शिक्षा नहीं।

 

पुस्तक गिफ्ट करने की संस्कृति को पुनर्जीवित करने की आवश्यकताः एसपी धृतिमान

 

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी धृतिमान सरकार ने कहा कि पुस्तक उपहार में देने की संस्कृति विलुप्त हो गई है जिसे पुनर्जीवित करना होगा। हम सोशल साइट्स के चंगुल में फंस गए हैं हमें इससे बाहर निकलना होगा।

 

सरकारी कार्यालयों में लाइब्रेरी बनाने का आह्वान किया एसडीओ ने

खड़गपुर, ख़ड़गपुर के एसडीओ अशोक राव पाटिल ने कहा कि उसने अपने कार्यालय में लाइब्रेरी की स्थापना की है ताकि उनसे मिलने आए लोग वेटिंग पीरियड में पुस्तक पढ़ समय बिताए उनके लाइब्रेरी में अखबार के अलावा पुस्तक भी उपलब्ध है। उन्होने कहा कि डेबरा बीडीओ कार्यालय में भी लाइब्रेरी खोला गया है उन्होंने आह्वान किया कि जिले के सभी कार्यालयों में आगंतुकों के लिए लाइब्रेरी की स्थापना होना चाहिए इससे लोगों में पुस्तक के प्रति रुचि बढ़ेगी।

 

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी धृतिमान सरकार ने कहा कि पुस्तक उपहार में देने की संस्कृति विलुप्त हो गई है जिसे पुनर्जीवित करना होगा। हम सोशल साइट्स के चंगुल में फंस गए हैं हमें इससे बाहर निकलना होगा।

इस अवसर पर एएसपी हेडक्वार्टर पिनाकी घोष, एसडीपीओ धीरज ठाकुर, चेयरपर्सन कल्याणी घोष, देबाशीष चौधरी प्रो तपन पाल व अन्य उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि मानस-गौतम – नारायण चौबे मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से खड़गपुर पुस्तक मेला कमेटी की ओर से आयोजित 25वां खड़गपुर पुस्तक मेला 3 जनवरी से 12 तक चलेगा। 8 जनवरी को स्टैंड अप कामेडी का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें हिंदी फिल्म के चरित्र अभिनेता आशीष विद्यार्थी व अन्य कलाकार होंगे। 9 को तुम तो ठहरे परदेशी फेम कव्वाल अलताफ राजा का कार्यक्रम होगा। 12 को सारेगामा फेम सलमान अली व 10 को इंडियन आइडल फेम सेजुती दास व 11 को बांग्ला गायिका इमोन चक्रवर्ती का कार्यक्रम होगा।

Exit mobile version