Site icon Kgp News

सामाजिक संस्था श्री सायना संघम का स्वर्ण जयंती समारोह मना, समाज को आगे ले जाने का लिया गया प्रण   

 

खड़गपुर, तेलुगु भाषियों की सामाजिक संस्था श्री सायना सं  घम का स्वर्ण जयंती समारोह बीते दिनों प्रवास आंध्र नव्य कला परिषद में मनाया गया। सर्वप्रथम नई खोली स्थित संगम कार्यालय में समाज के गणमान्य लोगों ने संगम का झंडात्तोलन किया। जबकि शाम में रंगारंग कार्यक्रम परिषद में हुआ। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मानित किया गया व कलाकरों ने गीत संगीत पेश किए।

इस अवसर पर बी कोटेश्वर राव ने बताया कि ब्रिटिश के समय से ही उनको पूर्वज खड़गपुर में रह रहे हैं। सामजाकि एकता के लिए श्री सायना सेगिड़ी संगम की स्थापना आज से 50- साल पहले नई खोली में की गई थी। उन्होने बताया कि वे लोग उड़ीसा के राजा देव के वंशज है व फिलहाल आंध्र के श्रीकाकुलम में बड़ी आबादी बसती है। राव का कहना है कि वे लोग लड़ाकू प्रवृति के होते हैं व सेकेंड वर्ल्ड वार में भाग लिया था। उनके वीरता के कारण उनलोगों को सेगिडी (लड़ाकू) कहा जाता है.

 

संघम के अध्यक्ष पी सत्यनारायण का कहना है कि संगम समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थय़, महिला सशक्तिकरण के मामले में उल्लेखनीय कार्य किया है।इस अवसरक पर आंध्रप्रदेश के संगठन प्रमुख रामबाबू गारु सहित विभिन्न राज्यो से आए प्रतिनिधियो को सम्मानति किया गया। इस अवसर पर संगम के महासचिव श्रीनिवास राव. कोषाध्यक्ष टी गिरि, उपाध्यक्ष यू अप्पा राव, श्री निवास सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Golden jubilee celebration of social organization sayana Sangham celebrated, pledge taken to take the society forward

Kharagpur, The golden jubilee celebration of Sri  Sayana Sangham, a social organization of Telugu speaking people, was celebrated recently at Pravas Andhra Navya Kala Parishad. First of all, the dignitaries of the society hoisted the Sangam flag at the Sangam office located at Nai Kholi. Whereas in the evening a colorful program took place in the council. On this occasion, people who made outstanding contributions to the society were honored and artists presented songs and music.

On this occasion, B Koteshwar Rao told that his ancestors have been living in Kharagpur since the British times. For social unity, Shri Saina Segidi Sangam was established in Nai Kholi 50 years ago. He told that they are descendants of Raja Dev of Orissa and currently a large population lives in Srikakulam, Andhra. Rao says that they are of fighting nature and had participated in the Second World War. Because of their bravery they are called Segidi (fighters).

Sangham President P Satyanarayana says that Sangam has done remarkable work in the matters of social service, education, health and women empowerment. On this occasion, representatives from different states including organization head of Andhra Pradesh Rambabu Garu were felicitated. On this occasion, General Secretary of Sangam Srinivas Rao. Treasurer T Giri, Vice President U Appa Rao, Sri Niwas and others were present.

Exit mobile version