Site icon Kgp News

एसडीओ ने किया वार्ड 10 का दौरा, ऊंटपुकुर तालाब, झाड़ेश्वर मंदिर व खिदिरपुर-रेशमी मेटालिक्स की सड़क व जलनिकासी समस्या का अवलोकन 

एसडीओ ने किया वार्ड 10 का दौरा, ऊंटपुकुर तालाब, झाड़ेश्वर मंदिर व खिदिरपुर-रेशमी मेटालिक्स की सड़क व जलनिकासी समस्या का अवलोकन

खड़गपुर के एसडीओ अशोक राव पाटिल ने बीते दिनों वार्ड 10 का दौरा कर विभिन्न समस्याओं का अवलोकन कर समस्या के निदान की बात कही। पार्षद बी हरीश ने बताय कि बाति 8-10 सालों से ऊंटपुकुर तालाब की सफाई नहीं हो पा रही थी जिसके कारण इलाके में गंदगी बढ़ती जा रही थी इसे लेकर संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया था.

 

जिसका एसडीओ ने अवलोकन किया व नगरपालिका के ईओ ताराशंकर तथा सेनिटरी इंसपेक्टर प्रदीप दास को मामले को संज्ञान लेते हुए समस्या के निदान की बात कही।

 

पार्षद ने बताया कि झाड़ेश्वर मंदिर से सटे हुए खाली मैदान का उपयोग व खिदिरपुर से रेशमी मेटालिक्स तक जाने वाली 350 मीटर की सड़क व जलनिकासी समस्या पर भी चर्चा की गई ताकि बारिश के दिनों में लोगो को दिक्कत ना हो एसडीओ ने उक्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।

SDO visited Ward 10, observed Untpukur Pond, Jhadeshwar Temple and Khidirpur-Reshmi Metallics road and drainage problems.

 

Kharagpur SDO Ashok Rao Patil recently visited Ward 10 and observed various problems and talked about solving the problem. Councilor B Harish said that the Untpukur pond was not being cleaned for the last 8-10 years,

 

due to which the filth in the area was increasing, a joint memorandum was submitted regarding this, which was reviewed by the SDO and Municipal EO Tarashankar and Sanitary Inspector.

 

Taking cognizance of the matter, Pradeep Das was asked to solve the problem. The councilor said that the use of the empty ground adjacent to the Jhadeshwar temple, the 350 meter road from Khidirpur to Reshmi Metallics and the drainage problem were also discussed so that people do not face problems during the rainy season. The SDO took steps to solve the above problems. Has promised.

Exit mobile version