Site icon

पत्रकार को पितृशोक, मेदिनीपुर बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजली

पत्रकार को पितृशोक, मेदिनीपुर बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजली

खड़गपुर, खड़गपुर प्रेस क्लब के सचिव व वरिष्ठ फोटो पत्रकार सैकत सांतरा के पिता श्री हरि चरण सांतरा का निधन हो गया। ज्ञात हो कि स्कुल के रिटायर्ड प्राचार्य व पेशे से वकील हरि चरण सांतरा 78 वर्ष के थे सोमवार की रात तबियत बिगड़ने पर उसे पहले मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां से कोलकाता रेफर कर दिया गया पर आज तड़के कोलकाता पहुंचने के पहले ही रास्ते में सांतरा का निधन हो गया।

 

 

जिसके बाद शव को पहले इंदा स्थित आवास लेजाया गया जहां से मेदिनीपुर जिला अदालत ले जाया गया जहां बार एसोशिएसन की ओर से अंतिम श्रद्धांजली दी गई जिसके बाद खड़गपुर के मंदिर तालाब श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्ञात हो कि पत्रकार सैकत की मां काफी पहले ही स्वर्ग सिधार चुकी है। हरि चरण अपने पीछे दो बेटे, बहू, पोते व पोती छोड़ गए हैं।

 

Medinipur Bar Association pays tribute to santra

Kharagpur, Kharagpur Press Club Secretary and senior photo journalist Saikat Santra’s father Shri Hari Charan Santra passed away on tuesday . Let it be known that Hari Charan Santra, a retired school principal and a lawyer by profession, was 78 years old. When his health deteriorated on Monday night, he was first taken to Medinipur Medical College from where he was referred to Kolkata, but today early in the morning, before reaching Kolkata, Santra died on the way.

 

after which the body was first taken to his residence in Inda from where it was taken to Medinipur District Court where the last tribute was paid by the Bar Association after which He was cremated at the Mandir Talab shamsan ghat in Kharagpur. Let it be known that journalist Saikat’s mother had passed away long ago. Hari Charan leaves behind two sons, daughter-in-law, grandson and granddaughter.

 

 

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल का रक्तदान परीक्षण शिविर

खड़गपुर। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल की ओर से आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर खरीदा स्थित सेंट जेविययर स्कुल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 

जिसमें कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खड़गपुर के एसडीओ पाटिल उपस्थित थे।

इस अवसर पर काउंसिल के ज्वाईंट सेक्रेटरी अमित मिश्रा, राहुल शर्मा केवीबीडीओ के बिजन दत्ता, समाजसेवी दीपक दासगुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

 

विश्व विंकलागं दिवस पर 26 युनिट रक्तदान

इधर बीते दिनों नवजीवन दिव्यांग समिति की ओर से विश्व विकलांग दिवस पर रक्तदान शिविर का आय़ोजन किया गया था जिसमें कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया था। सरस्वती सेवा संघ कल्ब, साउथ साइड में आयोजित रक्तदान में

 

खड़गपुर  नगर पालिका के चेयरपर्सन कल्याणी घोष, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजीव कुमार पाल  समिति की ओर से अरुण कुमार सामल व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कंबल वितरण भी किया गया है

Exit mobile version