Site icon

खड़गपुर शहर में काली पूजा की धूम, नटराज काली मंदिर में कल्याणी घोष ने किया पूजा उद्घाटन, गोलबाजार काली मंदिर में भोग वितरण 

खड़गपुर शहर में काली पूजा की धूम, नटराज काली मंदिर में कल्याणी घोष ने किया पूजा उद्घाटन, गोलबाजार काली मंदिर में भोग वितरण

 

खड़गपुर, खड़गपुर शहर में कालीपूजा की धूम रही कई जगहों पर सार्वजनिक पूजा में आकर्षक पंडाल बनाए गे जबकि कई जगहों पर मंदिरों में पूजा की गई। मलिंचा वार्ड 11 के सुकांतपल्ली स्थित मां भवतारिणी काली पूजा मंदिर कमेटि की ओर से रजत जयंती मनाया जा रहा है इस दौरान आज महाभोग का वितरण किया गया जबकि बीते दिनों रकतदान शिविर के अलावा स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जबकि 100 गरीबों को वस्त्र वितरण के अलावा गरीब बच्चों को मुफ्त स्टेशनरी बाटे गए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद देबाशीष घोष, पार्षद रीता शर्मा, दीपकदासगुप्ता, पूजा कमेटि सचिव तपास सर्वज्ञ, सुकांतपल्ली उन्नयन समिति के सचिव झाड़ेश्वर महतो, बी हरीष, एस सत्यप्रकाश व अन्य उपस्थित थे.

नटराज काली मंदिर में कल्याणी घोष ने किया पूजा उद्घाटन

मलिंचा नटराज काली मंदिर में पूजा का उद्घाटन चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने किया इस अवसर पर भारत सेवाश्रम संघ के स्वमी पंचमानंद, उपस्थित थे। क्लब से जुड़े रंजीत घोष ने बताया कि सोमावार को कुष्ठ सेवा के अलावा नारायणसेवा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

गोलबाजार काली मंदिर में भोग वितरण

गोलबाजार हेल्थ इंसपेक्टर काली मंदिर में आज भोग वितरण किया गया इससे ज्ञात हो कि बीते दिनों ही मंदिर का पुनर्उद्धार कार्य़ हुआ है। इस अवसर पर आज संध्या बाउल संगीत होगा। इस अवसर पर निदेन दत्ता, अभिनेष शर्मा, नारायण दास, दीप नारायण शर्मा, मुन्ना जायसवाल, रितिक सोनकर, सोना सोनकरउपस्थित थे। पुरोहित उत्तम घोषाल ने पूजा अर्चना कराया।

 

सांसद जून ने किया काली पूजा उद्घाटन

खरीदा बोड़ो काली पूजा का उद्घाटन सांसद जून ने किया इस अवसर पर टीएमसी पार्षद राजू गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version