प्रधानमंत्री की जन्म भूमि Vadnagar से कर्मभूमि – न्यू दिल्ली की पद यात्रा, कैटरिंग श्रमिकों की मांग को लेकर हो रही पदयात्रा

 

IRTMC(Indian Railway Thikadar Mazdoor Congress) के बैनर तले यूनियन नेता अरविंद पांडे के नेतृत्व में बीते 2 सप्ताह से  Vadnaga प्रधानमंत्री की जन्म भूमि Vadnagar से कर्मभूमि – न्यू दिल्ली की पद यात्रा जारी है ।टाटा तथा खड़गपुर स्टेशन के वंचित – श्रमिक इस पदयात्रा में शामिल है।

 

INTUC समर्थित IRTMC की मांग है कि  वर्ष 2001 से 2009 तक के, अधिकृत (*authorized*) – 218 कैटरिंग श्रमिकों (खड़गपुर के 172, कार्यकाल – 2001 से जुलाई – 2009 और Tatanagar STN के 46, कार्यकाल 2003 से 2008) के *निर्विवाद* *बकाया मजदूरी* (रुपया लगभग 12 करोड़) का भुगतान यथाशीघ्र हो.

 

ट्रेनों एवम् स्टेशनों में कैटरिंग सेवा इत्यादि देनेवाले श्रमिकों का अनिर्णित Minimum Wages* का निर्धारण, भारत सरकार संविधान सम्मत तरीके से यथाशीघ्र करे, ताकि *लाखों – श्रमिकों* को ESI, PF इत्यादि चालू हो जाए.

 

स्टेशन तथा ट्रेनो में बेची जाने खाद्य पदार्थों के *मात्रा, गुणवता और कीमत* का ईमानदारी से मोनिटरिंग हो, ताकि “ग्राहक, श्रमिक और ठेकेदार” सभी का कल्याण हो और

रेलवे बोर्ड के कॉमर्शियल सर्कुलर, संख्या – 25 / 2015 को यथाशीघ्र लागु कर के, *गरीब मोची भाईयों* को स्टेशनों पर *पुनः* जूता पोलिस करने का लाइसेंस और दुकान की जगह प्रदान किया जाए.
खड़कपुर निवासी अरविंद पांडे का कहना है कि पदयात्रा का उद्देश्य केवल समस्याओं का जल्दी से समाधान निकालना है.प्रतिदिन लगभग 25 किलोमीटर की यात्रा तय की जाती है वह दो महीने में यात्रा पूरी होने का अनुमान है

Exit mobile version