Site icon

बलिराम गौशाला में मना गोपाष्टमी उत्सव,  सेवा के लिए गौ प्रेमियों से आह्वान

बलिराम गौशाला में मना गोपाष्टमी उत्सव,  सेवा के लिए गौ प्रेमियों से आह्वान
श्री बलिराम गौशाला ट्रस्ट की ओर से गोपाष्टमी उत्सव बलिराम गौशाल बेनापुर व आयमा में मनाया गया। बेनापुर गौशाला स्थित श्री कृष्ण मंदिर में आरती एवं पूजा के साथ गौ सेवा की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट ब्रह्मदत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री निमेश मेहता, व अन्य उपस्थित थे।

सचिव अनिल केडिया ने बताया कि बेनापुर व आयमा गौशाला मिलाकर कुल 250 गौ है जिसमें से लगभग 15 गायें दुधारु है। लोगों के सहयोग लेकर गायों की सेवा की जाती है कोई भी गौ प्रेमी गौ सेवा के लिए निर्धारित राशि दे गौ सेवा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि सवामनी के लिए 21 रु निर्धारित की गई है जिसमें गायों को दलिया बना खिलाया जाता है इसके अलावा 1500 रु प्रतिमाह दे गाय को गोद लिया जा सकता है जबकि एक टन घास के लिए 5100 की राशि बतौर सेवा शुल्क दे सकते हैं।

गौ प्रेमी जन्मदिन, एनिवर्सरी व अन्य अवसर में भी सहयोग कर सकते हैं। इसके लिए ट्रस्ट से संपर्क करना होगा। इस अवसर पर ग्रिफिंस इटरनेशनल प्रमुख अभिषेक यादव, मुख्य अतिथि दिलीप चौधरी, महेंद्र गांधी, बनवारी लाल साहा, चेयरपर्सन गोविंद बिहारी यादव, महेंद्र गांधी, बासुदेव गुप्ता, प्रदीप सरकार, जगदीश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गौ प्रेमी उपस्थित थे।

 

Gopashtami festival celebrated in Baliram Gaushala, appeal to cow lovers for service
Gopashtami festival was celebrated by Shri Baliram Gaushala Trust at Baliram Gaushal, Benapur and Ayama.

 

Cow service was done along with aarti and puja in Shri Krishna temple located at Benapur Gaushala. Trust President Brahmadutt Sharma, Treasurer Nimesh Mehta and others were present on this occasion.

 

 

Secretary Anil Kedia said that including Benapur and Aima Gaushala, there are a total of 250 cows, out of which about 15 cows are milch. Cows are served with the cooperation of people.

 

Any cow lover can serve the cow by giving a fixed amount for cow service. He told that Rs 21 has been fixed for Sawamani in which cows are fed porridge. Apart from this, a cow can be adopted by paying Rs 1500 per month, whereas for one ton of grass, an amount of Rs 5100 can be paid as service charge. Cow lovers can also cooperate in birthdays, anniversaries and other occasions. For this you will have to contact the trust.

 

On this occasion, a large number of cow lovers including Griffins International chief Abhishek Yadav, chief guest Dilip Chaudhary, Mahendra Gandhi, Banwari Lal Saha, Chairperson Govind Bihari Yadav, Mahendra Gandhi, Basudev Gupta, Pradeep Sarkar, Jagdish Aggarwal were present.

Exit mobile version