मनीषा झा, खड़गपुरः- दूर्गा मंदिर, गोलबाजार की स्थापना सन 1925 हुई थी। इस वर्ष दूर्गा मंदिर अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष का जश्न मना रही है। इस अवसर पर कमिटि ने अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस अवसर पर जी बंगला के सुप्रसिद्ध गायक गुरूजित सिंह व गायिका तृषा पारूई ने अपने भाव-पूर्ण गीतों से शमां बांध दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन खड़गपुर कारखाना के मुख्य कार्य प्रबंधक राम प्रसाद बायन के कर-कमलों द्वारा किया गया।
साथ ही डा. बबिता बसु ने माउथ आर्गन बजा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आने वाले दिनों में आकाश आठ के सुप्रसिद्ध गायिका स्वरलिपि होम एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त इंद्रजाल जादूगर बी. एन. हाल्दार भी कार्यक्रम करने वाले हैं। कार्यक्रम की रुपरेखा निम्न हैः-
9 अक्टूबर (षष्ठी),
बुधवार, संध्या 7 बजे से आकाश आठ के सुप्रसिद्ध गायिका स्वरलिपि होम की प्रस्तुति
10 अक्टूबर (सप्तमी),
वृहस्पतिवार, संध्या 7 बजे से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त इंद्रजाल जादूगर बी. एन. हाल्दार की प्रस्तुति
11 अक्टूबर (अष्टमी),
शुक्रवार, संध्या 7 बजे से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त इंद्रजाल जादूगर बी. एन. हाल्दार की प्रस्तुति
इस अवसर पर पूजा अध्यक्ष खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (डीजल), आशुतोष कुमार ने खड़गपुरवासियों एवं रेलवे कर्मचारियों से आवाहान किया कि इस गोलबाजार स्थित दूर्गा मंदिर के शताब्दी वर्ष में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।