Site icon Kgp News

आज शाम गोलबाजार दुर्गा मंदिर में खड़गपुर की उभरती गायिका अन्नया नाग देंगी प्रस्तुति, मौका कालीपूजा सम्मिलनी कार्यक्रम

 

28 अक्टूबर को खड़गपुर के गोलबाजार स्थित दुर्गा मंदिर में खड़गपुर के उभरते गायिका अन्नया नाग का कार्यक्रम
मनीषा झा, खड़गपुरः- दुर्गा मंदिर, गोलबाजार की स्थापना सन् 1925 हुई थी।

इस वर्ष दुर्गा मंदिर अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष का जश्न मना रही है। इस अवसर पर कमिटि ने दुर्गा पूजा के समय अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया है। दुर्गा पूजा की समाप्ति पर कमिटि ने 28 अक्टूबर को कालीपूजा सम्मेलनी मनाने का निर्णय लिया।

इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए खड़गपुर के उभरते सितारे अन्नया नाग को संगीत कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
गौरतलब हो कि 16 वर्षीय अन्न्या नाग खड़गपुर निवासी अपूर्व नाग एवं जयंती नाग की सुपुत्री है।

इन्होंने सन् 2022 में सारे गा मा पा में भाग लिया था तथा 2023 में आकाश आठ के द्वारा संचालित कार्यक्रम “गुड मार्निंग आकाश” का हिस्सा थी।

कार्यक्रम की रुपरेखा निम्न हैः-
28 अक्टूबर
सोमवार, संध्या 7.30 बजे से आकाश आठ के सुप्रसिद्ध गायिका अन्नया नाग की प्रस्तुति

इस अवसर पर पूजा अध्यक्ष खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (डीजल), आशुतोष कुमार ने खड़गपुरवासियों एवं रेलवे कर्मचारियों से आवाहान किया कि गोलबाजार स्थित दुर्गा मंदिर 28 अक्टूबर को कालीपूजा सम्मेलनी में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Programme of Uprising Singing star and Aakash Eight Fame, Annaya Nag on 28th October at GoleBazar Durga Mandir
Durga Mandir of GoleBazar, Kharagpur was established in 1925.

In this year the mandir is celebrating 100 years of its establishment. On this occasion the Durga Puja committee organised a lot of cultural programmes during Durga Puja. Now the committee decided to organize a Kali Puja Sammelani programme.

To make this auspicious occasion memorable, the committee has invited 16 years old Ananya Nag, a celebrity Singer of Aakash Eight. She lives in Kharagpur along with her mother Jayanti Nag and father Apurva Nag.

Details of programmes are under:-
28th October (Monday) at about 7.30 Hrs onwards – Singing programme of Akash Eight fame, Ananya Nag


On this memorable occasion, ASHUTOSH KUMAR, DY. Chief Mechanical Engineer (Diesel) & Puja President invites all the Railway employee and citizen of Kharagpur to make this occasion grand success.

Exit mobile version