पांचवी कक्षा की छात्र फंदे में झुलती मिली पूजा की खरीददारी के लिए साथ ना ले जाने से थी क्षुब्ध, मलिंचा में युवक फंदे में झुलता मिला, पूजा खरीदादारी के लिए पैसे ना मिलने से था क्षुब्ध
खड़गपुर, पांचवी कक्षा की छात्र फंदे में झुलती मिलने से परिजन सदमे में है। पूजा के लिए जूते खरीदने के लिए मां पिता के साथ जाना चाहती थी मिताली। पर चूंकि बड़े भाई की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए पिता सुखदेब माझी व मां छाया साईकिल में बेटे को लेकर डेढ़ किलोमीटर दूर रेसीफूर बाजार चले गए ताकि बेटे को डाक्टर भी दिखा सके व बेटी के लिए पूजा की खरीददारी कर सके. परिजनों का कहना है कि चूंकि एक साईकिल में चारों का बाजार जाना संभव नहीं था इसलिए बेटी मिताली माझी को घर में छोड़कर गुरुवार की शाम लगभग साढें पांच बजे तीनों बाजार चले गए व सात बजे डाक्टर दिखा व मिताली के लिए जूते, कान की बाला व मीठी दही लेकर घर पहुंचे क्योंकि मिताली को मीठी दही काफी पसंद है। पर घर लौटने पर सब कुछ लूट चूका था मिताली फंदे में झुलती मिली उसे तुरंत वहां से अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर चांदमारी अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से नारायणगढ़ थाना के गोनुआ गांव में शोक व्याप्त है। मिताली जो कि गोनुआ एमएसके विद्य़ालय में पांचवी कक्षा की छात्रा थी उसने अपने एस्बेस्टस के घर के बांश में गमछे में लटकी मिली। मिताली घऱ में रखे चेयर पर चढ़कर फंजे में झूल गई थी।
मलिंचा में युवक फंदे में झुलता मिला, पूजा खरीदादारी के लिए पैसे ना मिलने से था क्षुब्ध
खड़गपुर शहर के मलिंचा पानी टंकी के समीप राकेश सामंत नामक 21 वर्षीय युवक का शव गुरुवार की दोपहर फंदे में झुलता मिला। परिजनों का कहना है कि राकेश का मां कालकली सामंत के साथ पैसे को लेकर गुरुवार की सुबह अनबन हो गया था। राकेश दस हजार रु की मांग कर रहा था ताकि मोबाईल व अन्य खर्च कर सके। लेकिन लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करने वाली मां काकली इसके लिए तैयार नहीं हुई। दरअसल राकेश के पिता बिस्कुट फैकंट्री में काम करते थे लगभग दो साल पहले उसकी मौत हो चुकी है जबकि परिवार की जिम्मेदारी मां पर है। राकेश मेदिनीपुर में पोलिटेक्निक कालेज में पढ़ाई करता है जबकि छोटी बहन पियाली नौंवी कक्षा की छात्रा है परिजनों का कहना है कि राकेश दिन भर मोबाईल में ही व्यस्त रहता था। मां पैसे को लेकर हुए अनबन के बाद काम पर चली गई। राकेश अपने कमरे में था जबकि बहन दूसरे कमरे में दोपहर में राकेश को खाना के लिए बुलाने गए तो उसे फंदे में ओढ़नी से लटका पाया जिसके बाद पुलिस पहुंच राकेश को चांदमारी भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। पता चला है कि राकेश का परिवार मूलतः खेमाशुली का रहने वाला है पिता की नौकरी के चलते भाड़े के घर में तीनों यहां रहते थे।
इधर एक अन्य घटना में खड़गपुर ग्रामीण थाना के चकनारायणभंज
गांव के संदीप जाना नामक 21 वर्षीय युवक का शव उसके घऱ में फंदे से झुलता मिला। परिजन कका कहना है कि संदीप लगभग बेरोजगार था व किसी से कोई झगड़ा नहीं था फिर आखिर घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है।
13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव जब्त
चंद्रकोणा रोड इलाके के नबगला इलाके की 13 वर्षीय लापता लड़की की लाश जब्त की है चंद्रकोणा रोड बीट हाउस की पुलिस पुलिस सूत्रों के अनुसार गढ़बेत्ता इलाके से नाबालिका की शव जब्त कर परिजन को सौंप दिया गया है। बीते गुरुवार को परिवार ने लापता होने की शिकायत चंद्रकोणा रोड थाना में लिखित शिकायत की गई थी।
जल में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत होने की खबर है पता चला है कि सांकराईल गांव की रहने वाली बासंती प्रमाणिक नामक एक वर्षीय बच्ची की मौत डूबने से हुई।
मोरम खदान से शख्स का शव बरामद
गोपाली गांव के रहने वाले भोलानाथ दे नामक 35 वर्षीय युवक की मौत मोरम खदान में डूबने से हो गई पता चला है कि गुरुवार की रात से भोलानाथ लापता था आज सुबह घर के पास खदान से उसका शव बरामद हुआ पता चला है कि पान दुकान चला अपने परिवार का भरण पोषण करता था भोलानाथ की पत्नी व दो बच्चे हैं.