Site icon Kgp News

पूर्व पार्षद बाबू कुंडु का कोलकाता में निधन, खड़गपुर में हुआ अंतिम संस्कार, कैंसर से पीड़ित थे बाबू 

 

खड़गपुर, खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 6 के पूर्व पार्षद व टीएमसी नेता अरुप कुंडु उर्फ बाबू का आज सुबह लगभग 9.55 में कोलकाता के चित्तरंजन अस्पातल में निधन हो गया. पता चला है कि बाबू बीते कई महीनों से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे व कोलकाता में उसका इलाज चल रहा था.

 

62 वर्षीय बाबू तीन भाई बहनों में सबसे बड़े थे बाबू की दो बहनों में एक अविवाहित है। शादीशुदा बाबू निःसंतान थे। बबू लंबे अर्से से कांग्रेस कार्य़कर्ता थे व सन 15 में वह कांग्रेस की टिकट पर छह नंबर वार्ड से चुनाव जीते थे हांलाकि बाद में टीएमसी में शामिल हो गए थे। इस बार वार्ड 6 एससी के लिए आरक्षित होने पर टीएमसी ने तत्कालीन चेयरमैन प्रदीप सरकार को टिकट दिया था। 

 

बाबू का शव आज रात कोलकाता से खड़गपुर लाया गया व मंदिर तालाब श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान चेयरपर्सन क्लयाणी घोष, पर्दीप सरकार रबि पांडे, देबाशीष चौधरी कांग्रेस नेता मधु कामी, अपर्णा घोष, भाजपा नेता षष्टी माईति सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई दी.   

 

Ex councilor Babu Kundu died in Kolkata, last rites took place in Kharagpur, Babu was suffering from cancer

Kharagpur, former councilor of Ward 6 of Kharagpur Municipality and TMC leader Arup Kundu alias Babu died at around 9.55 am today in Chittaranjan Hospital, Kolkata. It has been learned that Babu was suffering from lung cancer for the last several months and was undergoing treatment in Kolkata. 62-year-old Babu was the eldest among three siblings. One of Babu’s two sisters is unmarried.

 

Babu was a Congress worker for a long time and in 1995, he had won the elections from ward number six on Congress ticket, however, he later joined TMC. This time, when Ward 6 was reserved for SC, TMC had given ticket to the then chairman Pradeep Sarkar.

Babu’s body was brought from Kolkata to Kharagpur tonight and was cremated at the Mandir Talab crematorium. During this, a large number of people including Chairperson kgp municipality, Kalyani Ghosh, Pardip Sarkar Rabi Pandey, Debashish Chaudhary, Congress leader Madhu Kami, Aparna Ghosh, BJP leader Shashti Maiti bid their last farewell.

Exit mobile version