Site icon Kgp News

मलिंचा माता पूजा समिति का रक्तदान, 51 युनिट रक्त संग्रहित

मलिंचा माता पूजा समिति का रक्तदान, 51 युनिट रक्त संग्रहित

खड़गपुर। मलिंचा माता पूजा समिति की ओर से आज आठवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया। नयाग्राम ब्लड बैंक ने कुल 51 युनिट रक्त संग्रहित किया। इस अवसर पर खड़गपुर के एसडीओ पाटिल ने आयोजन के लिए माता पूजा समिति का प्रशंसा की।

 

इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन  कल्याणी घोष, देबाशीष चौधरी, बिष्णु प्रसाद व अन्य उपस्थित थे। पार्षद बी हरीश ने बताया कि शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने के लिए के नागेश्वर राव, एम वेंकट साई जयप्रकाश वर्मा, ए श्रीनिवास राव अर्ऩब मुखर्जी व सुनील रजक सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूनिकी निभाई।

 

Malincha Mata Puja Committee’s blood donation, 51 units of blood collected

Kharagpur. The eighth blood donation camp was organized today by Malancha  Mata Puja Committee in which a total of 51 people donated blood. Nayagram Blood Bank collected a total of 51 units of blood. On this occasion, SDO Patil of Kharagpur praised Mata Puja Committee for organizing the event.

 

Municipal Chairperson Kalyani Ghosh, Debashish Chaudhary, Bishnu Prasad and others were present on the occasion. Councilor B Harish said that K Nageswara Rao, M Venkata Sai Jayaprakash Verma, A Srinivas Rao, Arnab Mukherjee and Sunil Rajak and other members played an active role in successfully organizing the camp.

 

Exit mobile version