Site icon Kgp News

मेंस युनियन की ओर से रक्तदान का आयोजन, इंद्रजीत गुप्ता वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 26 विद्यार्थियो को स्कॉलरशिप

 

एस ई रेलवे मेन्स यूनियन समर्थित संस्था इंद्रजीत गुप्ता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खड़गपुर शहर के आंध्रा हायर सेकेंड्री, अतुलमुनि सहित विभिन्न स्कुलों के कुल 26 छात्रों को दो हजार रु के हिसाब से कुल 52 हजार रु की छात्रवृत्ति दी गई जिसमें एएचएस स्कूल की पी लिखिता और ललित कुमार शामिल थे। एटक नेता वी शेषगिरी राव ने बताया कि हर साल मेंसय युनियन कॉमरेड एनसी रॉय चौधरी और इंद्रजीत गुप्ता

की स्मृति में छात्रवृत्ति का आयोजन करती है जिसमें गरीब व मेधावी बच्चों का चयन किया जाता है। रबिंद्र इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया। 

 

 

इरशाद, सोहेल व रऊफ ने थामा कांग्रेस का दामन, अल्पसंख्यक मोर्चा में मिली जिम्मेदारी   

 

खड़गपुर, सामाजिक कार्यकर्ता इरशाद हुसैन, मोहम्मद सोहेल रज़ा मोहम्मद रऊफ ने कोलकाता स्थित पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के  हेड ऑफिस में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। ये लोग पहले पांचबेड़िया स्थित सामाजिक संस्था रजा वेलफेयर फांउडेशन से जुड़े रहे हैं।  इस मौके पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री शमीम अख़्तर, महासचिव श्री अशफाक अहमद, उपाध्यक्ष श्री शहजाद अनवर और प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव श्री मोहम्मद सरफराज मौजूद थे.   पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के अध्यक्ष श्री शमीम अख्तर ने बताया कि इरशाद हुसैन को पश्चिम मिदनापुर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है जबकि मोहम्मद सोहेल रज़ा को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का सचिव व मोहम्मद रऊफ को खड़गपुर टाउन कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

रऊफ ने बताया कि कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों की उम्मीद पर खरा उतर सकती है इसलिए उनलोगों ने कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा में मिली जिम्मेदारी स्वीकार की व आगे संगठन को मजबूत बनाने क काम करेंगे। 

Exit mobile version