Site icon

मानस चौबे की स्मृति में 185 लोगों ने किया रक्तदान 

मानस चौबे की स्मृति में 185 लोगों ने किया रक्तदान

 

खड़गपुर,    मानस चौबे की 25वें बरसी के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 185 लोगों ने रक्तदान किया। प्रेमहरि भवन में आयोजित शिविर में खड़गपुर नगरपालिका के चेयरपर्सन कल्याणी घोष , डाकटर व अन्य पार्षद उपस्थति थे।

इससे पहले आज सुबह खऱीदा स्थित मानस चौबे की बेदी पर देबाषीष चौधरी सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी। 

 

टीएमसी नेता देबाशीष ने खरीदा में मानस की को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  पूर्व पार्षद देबाशीष चौधरी ने कहा कि मानस को रक्तदान करने का जूनून था इसलिए उसके स्मृति में हर साल रक्तदान का आयोजन किया जाता है।

ज्ञात हो कि 27 जून 99 को  खरीदा में बदमाशों ने  दिनदहाड़े गोली मार कर सीपीआई सांसद स्व. नारायण चौबे के छोटे बेटे मानस चौबे की हत्या कर दी थी बाद में सन 2001 में मानस के बड़े भाई गौतम चौबे कर दी गई थी।    

 

Exit mobile version