Site icon

टाटा- हिजली होते हुए 01451 पुणे-भुवनेश्वर व 01055 सीएसएमटी (मुंबई)-भुवनेश्वर समर स्पेशल 18 मई को क्रमशः पुणे व मुंबई से भुवनेश्वर के लिए छूटेगी

 

 

ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन

कोलकाता, 16 मई 2024

ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित समय-सारणी के अनुसार समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है:

 

 

01451 पुणे-भुवनेश्वर स्पेशल:

 

01451 पुणे-भुवनेश्वर स्पेशल 18.05.2024 को पुणे से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

 

विशेष ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, हिजली और बालेश्वर में होगा।

 

01055 सीएसएमटी (मुंबई)-भुवनेश्वर स्पेशल:

 

01055 सीएसएमटी (मुंबई)-भुवनेश्वर स्पेशल 18.05.2024 को 11.05 बजे सीएसएमटी (मुंबई) से रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

 

विशेष ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, हिजली और बालेश्वर में होगा।

ट्रेनों का विनियमन

आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण

कोलकाता, 16 मई, 2024

आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा:

ट्रेनों का रद्दीकरण:

08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल 21.05.2024, 24.05.2024 और 26.05.2024 को रद्द रहेगी।

ट्रेनों का अल्प समापन/अल्प उद्गम:

08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल, 20.05.2024, 25.05.2024 और 26.05.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से थोड़ी देर पहले समाप्त की जाएगी।

 

ट्रेन का मार्ग परिवर्तन:

18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, 22.05.2024, 24.05.2024 और 26.05.2024 को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

***

 

RUNNING OF SUMMER SPECIAL TRAINS

Kolkata, 16th May, 2024

Keeping in view the extra rush of the passengers during summer, it has been decided to run Summer Special trains as per the following schedule:

 

 

01451 Pune-Bhubaneswar Special:

 

01451 Pune-Bhubaneswar Special will leave Pune on 18.05.2024 at 11.30 hrs and will arrive Bhubaneswar at 02.30 hrs, the third day.

 

The Special train will have stoppages at Jharsuguda, Rourkela, Chakradharpur, Tatanagar, Hijli and Baleshwar in SER jurisdiction.

 

01055 CSMT(Mumbai)-Bhubaneswar Special:

 

01055 CSMT(Mumbai)-Bhubaneswar Special will leave CSMT(Mumbai) on 18.05.2024 at 11.05 hrs and will arrive Bhubaneswar at 23.00 hrs, the next day.

 

The Special train will have stoppages at Jharsuguda, Rourkela, Chakradharpur, Tatanagar, Hijli and Baleshwar in SER jurisdiction.

REGULATION OF TRAINS

DUE TO DEVELOPMENTAL WORKS IN ADRA DIVISION

Kolkata, 16th May, 2024

In view of the developmental works in Adra Division, the following trains will be regulated as under:

Cancellation of Trains:

Short Termination/Short Origination of Trains:

 

Diversion of Train:

***

Exit mobile version