ख़ड़गपुर, गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर गुरु तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कुल की ओर से स्कुल के समीप छबील वितरण किया गया जिसमें राहगीरों को चना व शर्बत बांटे गए।
स्कुल प्रबंध कमेटि के प्रमुख कुलविंदर सिंह धामी कहा कि शहीदा दिवस के मद्देनजर शहर में कई कार्यक्रम सिख समुदायों की ओर से किए जाते हैं।
ज्ञात हो कि गुरु अर्जन देव सिखों के 5वें गुरु थे उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है। गुरुग्रन्थ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है। अर्जुन देव जी ने भाई गुरदास की सहायता से 1604 में किया। ग्रन्थ साहिब की सम्पादन कला अद्वितीय है, जिसमें गुरु जी की विद्वत्ता झलकती है।
कहा जाता है कि मुगल शासक की बात ना मानने के कारण गुरु अर्जुन देव जी को लाहौर में 30 मई, 1606 ई. को लोहे की गर्म तवी पर बिठाकर शहीद कर दिया गया था।