खड़गपुर, अग्निमित्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की गिऱफ्तारी व उत्पीड़न के विरोध में आज धरना में बैठ गई। अग्निमित्रा ने आरोप लगाया कि, उसके नेता कार्यकर्ताओं के घर में रेड डाले जा रहे हैं भm जिसमें युवा मोर्चा नेता आशीर्वाद भौमिक, जिला प्रवक्ता अरुप राय, उपाध्यक्ष शंकर गुच्छाईत, महासचिव शुभदीप राय व खड़गपुर केशियाड़ी में कार्यकर्ता शामिल है.
अग्निमित्रा का आरोप है कि एसपी धृतिमान सरकार को हटाए जाने के बावजूद उसकी भुमिका है उन्होने डीएम व एसपी से सवाल किया कि कल से उनके कार्यकर्ताओं को क्यों गिरफ्तार व परेशान कर रही है अग्नि का आरोप है कि प्रमुख भाजपा नेताओं को परेशान किया जा रहा है ताकि भाजपा मतदान ना करा सकें।
उन्होने कहा कि बीते 13 साल से वह उत्पीड़न देख रही है पर मेदिनीपुर में सारी हदें पार कर दी गई उन्होने पुलिस को सतर्क करते हुए कहा कि आज सिर्फ ट्रेलर दिखा रही है 4 जून को सांसद बनने के बाद फिल्म दिखाएगी।
पूजा करने पहुंची अग्निमित्रा का टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
ज्ञात हो कि आज मेदिनीपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 10 में मंदिर में पूजा करने गई अग्निमित्रा को टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। टीएमसी का कहना है की चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया इसलिए विरोध किया गया।
दिलीप ने मेदिनीपुर में भाजपा के अग्निमित्रा को वोट देने की अपील करते हुए आडियो क्लिप जारी किया
इधर दिलीप घोष ने आडियो क्लिप जारी कर शनिवार कोजमकर भाजपा को मतदान की अपील की है उसका आरोप है कि उसके वायस के नाम पर फर्जी आडियो क्लिप जारी कर दी गई है जिसमें मेदिनीपुर में भाजपा के खिलाफ बातें कही गई है दिलीप ने उक्त आडियो क्लिप को फर्जी बताते हुए टीएमसी की साजिश बताया है।