खड़गपुर में पारा 2 डिग्री लुढ़ककर 45.2 डिग्री पहुंचा, विद्यासागर विश्वविदालय की सभी परीक्षाएं तीन दिनों के लिए स्थगित, मौसम के बदले मिजाज से मिली थोड़ी राहत  

 

खड़गपुर, खड़गपुर में पारा बुधवार की दोपहर 2 डिग्री लुढ़ककर 45.2 डिग्री पहुंचा जबकि शाम में थोड़े बादल व बूंदा बूंदा से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। ज्ञात हो कि खड़गपुर के कलाईकुंडा में मंगलवार का तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया था लेकिन बुधवार को सर्वोच्च 45.2 डिग्री रहा हांलाकि सामान्य से तब भी 8.5 डिग्री अधिक था।

मंगलवार को रिकार्ड गर्मी से रात में भी लोग हलाकान रहे मलिंचा इलाके में प्रजापति घर के पास ट्रांसफर्र में आग लग जाने से हुए लोडशेडिंग से लोग ज्यादा परेशान दिखे। आज एनएच 6 में भी बिजली के तार में स्पार्किंग की घटना घटी। बुधवार को दोपहर तक लू के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ पर देर शाम बादल छाने व बूंदा बूंदी होने व हलकी हवाएं चलने से लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिली.

 

पता चला है कि दीघा के अलावा जिले के आसपास के कई इलाकों में हलकी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले तीन चार दिनों तक पारा के कुछ लुढ़कने की भविष्यवाणी की है. आज भी कलाईकुंडा में दर्ज तापमान बंगाल में सर्वाधिक रहा। 

भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यासागर विश्वविद्यालय ने  4 मई तक की परीक्षाएं की स्थगित 

भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यासागर विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर 2 मई से 4 मई तक होने वाली परीक्षाओं के पेपर स्थगित कर दिए गए हैं हांलाकि सोमवार 6 मई से होने वाले पेपर तय तारिख में ही होगा। परीक्षा निंयत्रक की ओर से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को स्थगित हुए पेपर के लिए नई तारिख की घोषणा बाद में की जाएगी।

विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले खड़गपुर कालेज, मेदिनीपुर कालेज, हिजली कालेज, सबंग कालेज सहित सभी विश्वविद्यालय के अधीन कालेजों में होने वाले परीक्षआओं के पेपर स्थगित कर दिया गया है. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने सभी स्कुलों में बीते 22 अप्रैल से ही छुट्टी की घोषणा कर दी है।  

 

Kharagpur: The mercury dropped by 2 degrees to 45.2 degrees on Wednesday afternoon in Kharagpur, while in the evening, people got some respite from the heat due to some clouds and drizzle. It may be noted that the temperature recorded in Kalaikunda of Kharagpur on Tuesday was 47.2 degrees but on Wednesday the maximum was 45.2 degrees, although it was still 8.5 degrees more than normal. People remained distressed even at night due to record heat on Tuesday.

 

People were more troubled on tuesday night due to load shedding due to fire in the transfer station near Prajapati Ghar in Malancha  area. Today, an incident of sparking in electric wire also occurred in NH 6. Normal life was affected due to heat wave till noon on Wednesday, but in the late evening, people got some relief due to cloud cover, drizzle and light winds. It is learned that apart from Digha, light rain occurred in many areas around the district.

 

The Meteorological Department has predicted some decline in mercury in the coming three-four days. Even today the temperature recorded in Kalaikunda remained the highest in Bengal.

Vidyasagar University postponed  examinations till  4 may in view of the scorching heat

In view of the scorching heat, Vidyasagar University has issued a notice and postponed the papers of the examinations to be held from May 2 to May 4. However, the papers to be held from Monday, May 6 will be held on the scheduled date. In the notice issued by the Controller of Examinations, it has been said that the new date for the papers postponed on Thursday, Friday and Saturday will be announced later. The papers of examinations to be held in all the colleges under the university including Kharagpur College, Medinipur College, Hijli College, Sabang College have been postponed. It may be noted that the state government has declared holiday in all schools from April 22nd itself.

 

Exit mobile version