Site icon

हैवल्स के कूलर, पंखे व लायड एसी पर विशेष छूट, 30 जून तक चलेगा आफर 

 

खड़गपुर, बांग्ला नववर्ष व गर्मी को मौसम को देखते हुए जैन्स गैलेक्सी ने हैवल्स के कूलर एसी व पंखे पर विशेष  छूट व उपहार दे रही है जो कि आने वाले 30 जून तक चलेगा। हैवल्स स्टोर के मालिक गगन कुमार जैन ने बताया कि हैवल्स ब्रांड लायड के स्पलिट, पोर्टेबल, व विंडो एसी उसके खरीदा व इंदा शो रुम में उपलब्ध है जो कि 1, 1.5 व 2 टन का इंवर्टर व नान इंवर्टर है।

सभी तरह के एसी में ट्रैवल बैग बतौर उपहार है। एसी के दाम उचित मूल्य पर उपलब्ध है। इंस्टालेशन प्राइस कम रेखे गए हैं 50 किमी तक डिलीवरी फ्री हैइसके अला शभी माडल के साथ एसी ब्रैकेट फ्री है।   

 

कूलर में हैवल्स के टावर, विंडो व डेजर्ट कूलर उपलब्ध है। एसी व कूलर दोनों में बतौर उपहार ट्रैवल बैग है।    

गगन ने बताया कि पंखो में भी निश्चित उपहार उपलब्ध है जो कि स्क्रैच कार्ड के माध्यम से उपलब्ध होगी। उपहार में टार्च, बल्ब व अन्य सामग्री है. फैन की कीमत 1599 से शुरु है। व दो साल तक वारंटी है किसी भी तरह की शिकायत होने पर देश भर में कहीं भी घर बैठे सर्विस पा सकते हैं। 

 

Address:  JAINS GALAXY

Malancha Road, kharagpur M- 9733481008

Inda, O.T Road, kharagpur  M-  9733411008  

 

Special discount on Havells coolers, ACs and fans, offer will run till June 30

Bengali New Year and Summer Special Offer

Kharagpur, Keeping in view the Bangla New Year and summer season, Jains Galaxy is offering special discounts and gifts on Havells coolers, ACs and fans which will last till 30th June. Havells store owner Gagan Kumar Jain said that Havells brand Lloyd’s split, portable and window ACs are available in its kharida and Inda showrooms which are 1, 1.5 and 2 ton with inverter and non-inverter features.

All types of ACs have travel bags as gifts. AC is available at reasonable prices. Installation prices are kept low, delivery up to 50 km is free and AC bracket is free with all models.

 

Havells’ tower, window and desert coolers are available in coolers. Both AC and cooler have a gift travel bag.

 

Gagan told that there are fixed gifts available in the fans also which will be available through scratch cards. The gift contains torch, bulb and other items. The price of the fan starts from Rs 1599. And there is a warranty of two years. In case of any complaint, you can get service sitting at home anywhere in the country.

 

 

Exit mobile version