Site icon

हिंसा के साये में नहीं होगा चुनाव: अग्निमित्रा, हेमामालिनी पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस को लिया वाले हाथों, शाहजहां को संरक्षण देने के लिए टीएमसी को 

 

खड़गपुर, मेदिनीपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा आज खड़गपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव बम बंदूक के साये में नहीं होगा चुनाव। केंद्रीय बल की तैनाती होगी व चुनाव आयोग सक्रिय रहेंगे इसलिए लोगो को डरने की जरुरत नहीं निर्भीक मतदान कर सकते हैं। अग्निमित्रा ने कहा कि वह माफिया राज के बारे में ज्यादा नहीं बोलेगी जब मोदी सरकार के अधीन दो मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो सकते हैं तो हमें किसी से डरने की जरुरत नहीं मोदी भ्रष्टाचार व आतंक को सहन नहीं करते। बीते नगरपालिका चुनाव में हुए आतंक के संदर्भ में उक्त बातें कही। अग्निमित्रा ने कहा कि उसके निर्वाचन क्षेत्र में कई लोगों ने पुलिस पर दलगत भेदभाव के आऱोप लगाए हैं खड़गपुर से भी शिकायत मिली है। उन्होने आशा जताया कि पुलिस निष्पक्ष भुमिका निभाएगी नहीं तो वे लोग चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।

हेमामालिनी पर टिप्पणी को लेकर जताया रोष

 अग्निमित्रा ने हेमामालिनी पर किए गए अशोभनीय टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुरजेवाला ने चाटने के लिए.. कहकर जो टिप्पणी की है वह अशोभनीय है। ज्ञात हो कि सुरजनेवाला ने हेमालिनी व सुप्रिया ने कंगना पर टिप्पणी की थी। उन्होने प्रियंका गांधी से पूछा कि कांग्रेस व इंडी एलायंस की महिलाओं का सम्मान है बाकी का नहीं है। उन्होंने कहा कि वह प्रियंका पर निजी टिप्पणी नहीं करना चाहती पर वह कोलकाता आकर पार्टी कर सकती है पर संदेशखाली नहीं जा सकती यह दोहरा चरित्र क्यों। उन्होने शेख शाहजहा को बचाने के लिए ममता की भी आलोचना की। उन्होने कहा कि महिलाएं साफ्ट टार्गेट हो रही है किसी भी दल को महिलाओं पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं करना चाहिए।

बंगाल में स्वास्थय सेवा चरमराई हुई 

उन्होने बंगाल में स्वास्थय सेवाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि वह मेदिनीपुर के अस्पताल में गई थी जहां बच्चे जन्म लेने से लेकर सभी में कटमनी चलता है अस्पताल में काफी दुर्दशा है स्वास्थय़ साथी कार्ड से कहीं चिकित्सा नहीं होती व राजंय सरकार केंद्र की आयुष्मान योजना लागू नहीं होने देती। उन्होने कहा कि वह जीती तो सरकारी अस्पातल की व्यवस्था सुधारने पर जोर देगी।लोगों को उड़ीसा जाकर इलाज कराना पड़ता है। उन्होने कहा कि टीएमसी राज्य में सांसद निधि के आए पैसे से काम नहीं करने देती। दिलीप घोष के समय के कई काम रोक दिए गए हैं। उन्होने कहा कि दिलीप घोष ने अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिया है पर विधायक जून का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के बीच आनी चाहिए। 

अभिषेक पर इडी के जब्त रु पर लोगों को बरगलाने का लगाया आरोप 

अग्निमित्रा ने अभिषेक पर मोदा के बयान को तोड़मरोड़ कर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया। अग्निमित्रा ने कहा कि पता नहीं कहां से कैसे एमबीए की पढ़ाई अभिषेक ने की। मोदी ने कृष्णनगर के प्रत्याशी को फोन पर यह कहा कि शिक्षक व अन्य नौकरी के लिए ईडी ने राज्य से जो 3000 करोड़ रु जब्त किए हैं उसे वह पीड़ितों को वापस करने के लिए कानूनी सलाह लेंगे पूरे देश के 140 करोड़ को बांटने की बात नहीं कही पर अभिषेक झूठ बोल कर बरगला रहे हैं। उनहोने ममता की आलोचना करते हुए कहा कि उसने तो शारदा मामले में 850 करोड़ की फंड बनाने की बात की थी पर अब तक शारदा कांड में मारे गए परिजनों को भी इंसाफ नहीं मिला। उन्होने कहा कि मोदी की नीयत ठीक है वह जो कहते हैं उसे पूरा करने की जी जान से कोशिश करते हैं जबकि टीएमसी लोगों को बरगलाती है। अग्निमित्रा आज खड़गपुर के नई खोली में सांगठनिक बैठक में शामिल हुई व मलिंचा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन की।  

 

Elections will not be held under the shadow of violence

Congress slammed for comment on Hema Malini, TMC for giving protection to Shahjahan

Kharagpur, Medinipur Lok Sabha BJP candidate Agnimitra, while talking to journalists in Kharagpur today, said that this election will not be held under the shadow of bombs and guns. Central forces will be deployed and the Election Commission will remain active, so people do not need to fear and can vote fearlessly. Agnimitra said that she will not speak much about mafia rule. When two Chief Ministers can be arrested under Modi government, then we do not need to fear anyone. Modi does not tolerate corruption and violrncr. The above things were said in the context of the terror that took place in the last municipal elections. Agnimitra said that many people in her constituency have accused the police of party discrimination and a complaint has also been received from Kharagpur. He expressed hope that the police will play an impartial role otherwise they will complain to the Election Commission.

Expressed anger over comments on Hema Malini

Taking on Congress leader Randeep Surjewala for his indecent comment on Hema Malini, Agnimitrs asked Priyanka Gandhi whether the women of Congress and Indi Alliance are respected but others are not. She said that she does not want to make personal comments on Priyanka but she can come to Kolkata and party but cannot go to Sandeshkhali. He also criticized Mamata for saving Sheikh Shahjahan. He said that women are becoming soft targets and no party should make irresponsible comments on women.

 

Health care collapse in Bengal

Expressing concern over the health services in Bengal, she said that she had gone to the hospital in Medinipur where everyone is suffering from hypothyroidism right from the birth of the child, there is a lot of plight in the hospital, there is no medical treatment through Swasthya Sathi card and the state government has implemented the Ayushman scheme of the Centre. Doesn’t let it happen. She said that if she wins, she will focus on improving the government hospital system. People have to go to Orissa for treatment. sHe said that TMC does not allow work to be done with the money received from the MP fund in the state. SHe said that Dilip Ghosh has given the report card of his work but the report card of MLA June should also be made available to the public.

Abhishek misguide people on ED’s seized money

Agnimitra accused Abhishek of misleading people by distorting Modi’s statement. Agnimitra said that she doesn’t know from where and how Abhishek studied MBA. Modi told the Krishnanagar candidate on phone that he will take legal advice to return Rs 3000 crore seized by ED from the state for teachers and other jobs to the victims, but did not talk about distributing Rs 140 crore to the entire country. But Abhishek is tricking by lying. Criticizing Mamata, he said that she had talked about creating a fund of Rs 850 crore in the Saradha case, but till now even the families of those killed in the Saradha case have not got justice. He said that Modi’s intentions are good and he tries his best to fulfill what he says, whereas TMC misleads people. Agnimitra today attended the organizational meeting at New Settlement  in Kharagpur and inaugurated the party office in Malincha.

Exit mobile version