खड़गपुर, सुभाषपल्ली में बीमा एजेंट के बंद घर से चोरी मामले में पेशे से बीमा एजेंट व ट्यूटर कालेश्वर राव ने हैदराबाद से लौटकर खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक सुभाषपल्ली शक्ति मंदिर के पास कृष्णा कुंडु के घर भाड़ा में रहने वाले कालेश्वर राव बीते 2 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए हैदराबाद गए थे।
कालेश्वर का कहना है कि अक्सर खुद व पत्नी की इलाज के लिए वे लोग हैदराबाद जाते हैं जहां उसकी बेटी की शादी हुई है। वहां सरकारी तेलंगाना डायगनोस्टिक में इलाज करवाने गए थे जहां बेटी व दामाद काम करती है। 12 तारिख की रात को चोर ने घर में घुसकर चोरी की जो कि पास के सीसीटीवी रिकार्ड में दर्ज हो गई। पड़ोसियों ने कालेश्वर व मकान मालिक को इसकी सूचना दी जिसके बाद नीमपुरा में रहने वाले कृष्णा ने 13 तारिख को मामले की शिकायत थाना में दर्ज कराई।
इलाज के बाद आज सुबह कालेश्वर घर पहुंचा तो घर का मेन दरवाजा व दो आलमारी का ताला टूटा पाया जिसमें से 20 हजार नगद व चांदी का बड़ा सिंदूरदान व लगभग 20 चांदी के सिक्के लापता पाए। कालेश्वर का कहना है पहले वे लोग रेलवे इलाके में रहते थे दो महीने पहले ही सुभाषपल्ली में भाड़ा के घर में गए थे। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है .
गोपाली जंगल में मिली शख्स के शव की हुई शिनाख्त
खड़गपुर, गोपाली जंगल में मिली शव की शिनाख्त राधा दास के रुप में हुई है। स्थानीय लोगों के देखने पर पुलिस को खबर देने पर खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा था। राधा दास के बेटे प्रसेनजित का कहना है बलरामपुर के मसीप आढ़ासिनी गांव के रहने वाले उसके पिता कल सुबह से गायब थे गोपाली जंगल में लाश मिलने की खबर कल रात में मिलने पर आज शव की शिनाख्ती कर ले गए। पता चला है कि मजदूरी करने वाले राधा की मानसिक अवस्था ठीक नहीं थी। जंगल इळाके में पेड़ में शव झूलता हुआ बरामद हुआ था।
कम्युनिटी टायलेट का उद्घाटन
खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 18 में हरिजन बस्ती नायडू बिल्डिंग इलाके में आज कम्युनिटी टायलेट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ने लोगों को मिठाईयां बांटी।
Kharagpur, Kaleshwar Rao, an insurance agent and tutor by profession, has returned from Hyderabad and lodged a complaint at the Kharagpur town police station in connection with the theft from the locked house of an insurance agent in Subhashpalli. According to the information, Kaleshwar Rao, who lives in rented housr of Krishna Kundu near Subhashpalli Shakti Temple, had gone to Hyderabad with his wife for treatment on February 2.
Kaleshwar says that for the treatment of himself and his wife, they often go to Hyderabad, where his daughter is married. Had gone there for treatment at Government Telangana Diagnostic where daughter and son-in-law work. On the night of 12th, the thief entered the house and committed theft which was recorded in the nearby CCTV records.
The neighbors informed Kaleshwar and the landlord about this, after which Krishna, living in Nimpura, lodged a complaint in the police station on 13th.
After treatment, when Kaleshwar reached home this morning, he found the main door of the house and the locks of two cupboards broken, out of which Rs 20,000 in cash and a big silver vermillion and about 20 silver coins were found missing. Kaleshwar says that earlier they used to live in the railway area and had moved to a rented house in Subhashpalli only two months ago.
Body of man found in Gopali forest identified
The body found in Kharagpur, Gopali forest has been identified as that of Radha Das. After the local people informed the police after seeing the sight, the police of Kharagpur rural police station recovered the body and sent it for post-mortem. Radha Das’s son Prasenjit says that his father, a resident of Masip Adhasini village of Balrampur, was missing since yesterday morning. On receiving the news of the dead body being found in Gopali forest last night, he identified the body . It has come to light that the mental condition of Radha, who worked as a laborer, was not good. The dead body was found hanging from a tree in a forest area.
Inauguration of community toilet
A community toilet was inaugurated in Harijan Basti Naidu Building area in Ward No. 18 of Kharagpur Municipality. On this occasion, the ward councilor distributed sweets among the people.