खड़गपुर, खड़गपुर मारवाड़ी महिला समिति का रजत जयंती वर्ष मनाया गया। मंगलवार को झाड़ग्राम के जंगल खास स्थित कृष गार्डेन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होली मिलन का भी आयोजन हुआ।
रजत जयंती वर्ष के अवसर पर समिति के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर नई समिति की भी घोषणा की गई जिसमें नीलम झंवर को अध्यक्ष, स्नेहा अग्रवाल को सचिव व आशा सिंघल सचिव चुनी गई। निवर्तमान अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने बताया कि प्रांतीय कमेटि के अलावा मेदिनीपुर व झाड़ग्राम कमेटि के पदाधिकारी शामिल हुए। प्रांतीय कमेटि से अध्यक्ष बबीता बघेरिया, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंहल, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल शामिल हुई।
खड़गपुर कमेटि के निवर्तमान सचिव मंजू खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मंजू केडिया, खड़गपुर के पूर्व अध्यक्ष दीपा, कृष्णा सदानी, मंजू श्री अग्रवाल, पद्मा अग्रवाल, मंजू भारद्वाज, सत्या खंडेलवाल, उपाध्यक्ष भगवती पटवारी व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्य़क्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लोगों को सम्मानित किया गया व स्मृति चिन्ह दिया गया।
खड़गपुर मारवाड़ी युवक संघ का होली मिलन समारोह
Click link
https://youtu.be/Bpg3vuhy8xY?si=3id_X67tE9gmcCWh
खड़गपुर मारवाड़ी युवक संघ का होली मिलन समारोह प्रेमहरि भवन में हुआ इस अवसर पर कोलकाता के रोशनी गुप्ता की टीम के धमाल पर लोगों ने धमाल मचाया। होली गीतों पर लोग खूब झूमें।
इस अवसर पर ठंडई व प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक युवतियां थिरके। संघ के अध्यक्ष अनिल केडिया व सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने संघ की ओर से लोगों को होली की बधाई दी।
Kharagpur, Kharagpur Marwari Mahila Samiti’s silver jubilee year was celebrated On Tuesday. A colorful program was organized at Krish Garden located in Jangal Khas, Jhargram. Holi Milan was also organized on this occasion. On the occasion of the silver jubilee year, emphasis was laid on increasing the number of committee members. On this occasion, a new committee was also announced in which Neelam Jhanwar was elected as president, Sneha Agarwal as secretary and Asha Singhal as treasurer. Outgoing president Manju Aggarwal said that apart from the prantiya committee, Medinipur and Jhargram committees reprasantatives also participated. state President Babita Bagheria, former president Pushpa Singhal, treasurer Sunita Agarwal, Vineeta Agarwal participated. Outgoing Secretary of Kharagpur Committee Manju Khandelwal, Treasurer Manju Kedia, former President of Kharagpur Deepa, Krishna Sadani, Manju Shri Agarwal, Padma Agarwal, Manju Bhardwaj, Satya Khandelwal, Vice President Bhagwati Patwari and others were present. On this occasion, children presented a colorful cultural program. On this occasion people were honored and given mementos.
Holi meeting ceremony of Kharagpur Marwari Yuvak Sangh
Holi get-together of Kharagpur Marwari Yuvak Sangh took place at Premhari Bhawan. On this occasion, people created a ruckus with the music of Roshni Gupta’s team from Kolkata. People danced to Holi songs and on this occasion, Thandai and Preetibhoj were also organised. A large number of young men and women danced in the programme. Sangh President Anil Kedia and Secretary Shyam Sundar Agarwal congratulated the people on Holi on behalf of the Sangh.