Site icon

घाटाल से हिरण आजमाएंगे भाग्य, 195 सदस्यों की पहली सूची जारी, बंगाल के 20 सीटों के उम्मीदवार घोषित

 

खड़गपुर, खड़गपुर सदर के विधायक हिरण अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल से भाग्य आजमाएंगे। ज्ञात हो कि हिरण खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 33 के पार्षद भी है।

 

पभाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 195 में से 28 हमारी मातृ शक्ति है, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं। अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवार हैं।पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।

 

 

दिल्ली से आज भाजा की 195 सीटों की पहली सूची जारी की गई जिसमें बंगाल के कुल 20 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए। जिसमें आसनसोल से भोजपुरी गायक पवन सिंह शामिल है। इसके अलावा हुगली से लाकेट चटर्जी चुनाव लड़ेंगी।

Exit mobile version