खड़गपुर, मार्च के अंत में ही पारा चढ़ जाने से लोग गर्मी से परेशान है बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने कई उपाय किए हैं डीएम ने जहां पेयजल समस्या के समाधान के लिए पहल की है वहीं पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट प्राइमरी स्कुल काउंसिल ने सोमवार से प्राथमिक विद्यालयों को मार्निंग क्लास लेने के लिए सर्कुलर जारी किया है।
पश्चिम मेदिनीपुर के जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी ने पेयजल समस्या से निबटने के लिए नोडल अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए हैं व ग्रामीणों को बीडीओ व एसडीओ से भी संपर्क करने को कहा है। जरुरत पड़ने पर जिला प्रशासन टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएगी। ज्ञात हो कि गर्मी के बढ़ने से लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है।
गिरि मैदान वाटर रिजरवायर से रेल इलाकों की समस्या का होगा समाधानः डीआरएम
खड़गपुर शहर के रेल इलाकों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए खड़गपुर के डीआरएम के. आर चौधरी का कहना है कि गिरि मैदान में वाटर रिजरवायर का काम जोरों पर है उम्मीद है कि उसके पूरा होने से रेल इलाके की पेयजल किल्लत दूर होगी।
सोमवार से सुबह 6.30 से लगेंगे प्राथमिक विद्यालयों के क्लास
पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट प्राइमरी स्कुल काउंसिल के सचिव ने शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर 1 अप्रैल सोमवार से सुबह 6.30 से प्राथमिक विद्यालयों के क्लास शुरु करने को कहा है जो कि 29 जून तक चलेगा इस बीच छुट्टी के दिन व गर्मी छुट्टी में उक्त नियम मान्य नहीं होंगा। सोमवार से शुक्रवार सुबह 6.30 से क्लास लगेगी जो कि सुबह 11.30 तक चलेगी शनिवार को 9.30 में छुट्टी होगा। स्कुल टाइम में ही मिड डे मिल सेवा जारी रहेगी।ज्ञात हो कि उक्त नियम अभी सिर्फ राज्य सरकार संचालित प्राइमरी विद्यालयों के लिए है। हाई स्कुलों व केंद्र सरकार के अधीन चलने वाले स्कल की समय सारणी अभी यथावत रहेगी।
In view of the increasing heat, DM took initiative to solve the drinking water problem, morning classes will be held in primary schools from Monday.
Kharagpur, people are troubled by the heat as the mercury rises in the end of March. In view of the increasing heat, the state government and the district administration have taken many measures. While the DM has taken initiative to solve the drinking water problem, the Paschim Medinipur District Primary School Council has issued a circular to primary schools to hold morning classes from Monday.
Paschim Medinipur District Governor Khurshid Ali Qadri has released the phone numbers of nodal officers to deal with the drinking water problem and has also asked the villagers to contact BDOs and SDOs. If needed, the district administration will provide drinking water through tanker. It should be known that due to increasing heat, people have to face the problem of drinking water.
Giri Maidan Water Reservoir will solve the problem of railway areas: DRM
To solve the drinking water problem in the railway areas of Kharagpur city, DRM K. R Choudhary says that the work of water reservoir in Giri Maidan is in full swing and it is hoped that with its completion the drinking water shortage in the railway area will be removed.
Primary school classes will start from 6.30 am from Monday