Site icon

कृष्णा साहू पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

 

खड़गपुर, कृष्णा साहू पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन जयहिंदनगर में किया गया। इस अवसर पर कुल 32 लोगों ने रक्तदान किया।

जिसे नयाग्राम बल्ड बैंक ने संग्रहित किया। इस अवसर पर मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष, बिजन दत्ता व अन्य उपस्थित थे। कृष्णा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह पहला रक्तदान शिविर आयिजित किया गया।

इससे पहले दिलीप घोष आज मेदिनीपुर में चाय चक्र में योगदान किया व मेदिनीपुर के गेटहबाजार स्थित सब्जी बाजार में दुकानदारों से मिले।

 

इस अवसर पर दिलीप घोष से टीएमसी के संभावित उम्मीदवार जून मालिया के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पहले नाम घोषित होने दीजिए। इस बार टीएमसी से कड़ी टक्कर मिलने पर कहा कि क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में।

 

Exit mobile version