Site icon

वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे में क्षतिग्रस्त,पायलट सुरक्षित

 

खड़गपुर के निकट कलाईकुंडा से लगे मुरकुनिया इलाके के धान खेत में ट्रेनी विमान टूट कर गिर पड़ा . यह हादसा प्रशिक्षण  के दौरान हुआ . जानकारी अनुसार कलाईकुंडा के वायुसेना के रेंज में प्रशिक्षण चलने के बीच ही मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे के करीब विमान.

क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा परन्तु विमान में सवार दो विमान चालक सुरक्षित    बच गए . दोनों ही पायलट पैराशूट  की मदद से सुरक्षित  नीचे पहुंचने में कामयाब रहे .

 

 

पायलट की दूरदर्शिता से ही विमान जन बहुल इलाके से दूर खाली खेत में गिरी व जानमाल की क्षति  होने से बची . घटना के कुछ क्षणों में ही कलाईकुंडा एयरबेस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए .

 

 

घटनासस्थ्ल पर पश्चिम मेदनीपुर के पुलिस अधिकारी भी आ पहुंचे व मलबा को हटाने में जुट गए स्थानीय लोग भी सहयोग के लिए आगे आए. मुख्य मंत्री ममता बैनर्जी ने भी इस दुर्घटना पर अफ़सोस जाहिर की है .

 

 

हजारो की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे . दरअसल किस कारण से यह दुर्घटना घटी इस पर कलाईकुण्डा वायुसेना की तरफ से पड़ताल शुरू की जा चुकी है .

Exit mobile version