Site icon

टोटो ड्राइवरों ने INTTUC का दामन थामा, टीएमसी ने चुनाव पूर्व खड़गपुर नगरपालिका के सभी 35 वार्ड अध्यक्षों के नाम की घोषित

 

टोटो ड्राइवरों ने INTTUC का दामन थाम लिया  है । INTTUC नेता तपन सिंह गुप्ता क्या कहना है कि खड़कपुर शहर के लगभग 200 टोटो चालकों ने आईएनटीटीयूसी का दामन  थामा है इन चालकों को  आईएनटीटीयूसी का झंडा पकड़ा जाए इस अवसर पर विवेकानंद दास चौधरी, बेबी कोले, बच्चा सोनकर व अन्य उपस्थित थे।

 

 

टीएमसी ने चुनाव पूर्व खड़गपुर नगरपालिका के सभी 35 वार्ड अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है। टीएमसी खड़गपुर  शहर अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राव ने बताया कि सभी वार्ड अध्यक्षों  के नाम जिला कमेटी को भेजो गया था इस पर जिला अध्यक्ष सूजय हाजरा ने मुहर लगा दी है नये वार्ड  अध्यक्षों  को चुनाव के कार्य में जुड़ जाने के लिए कहा गया है।

 

 

 

Toto drivers have joined INTTUC. INTTUC leader Tapan Sen Gupta has to say is that about 200 Toto drivers of Kharagpur town have joined INTTUC. These drivers have nee! given the flag of INTTUC. Vivekananda Das Choudhary, Baby Kole, Bachha Sonkar and others were present on this occasion.

 

 

 

TMC has announced the names of all 35 ward presidents of Kharagpur Municipality before the elections. TMC Kharagpur city president Surya Prakash Rao said that the names of all the ward presidents had been sent to the district committee, it has been approved by District President Sujay Hazra and the new ward presidents have been asked to join the election work.

Exit mobile version