Site icon Kgp News

छात्रा ने फांसी लगा की आत्महत्या, ओवरडोज दवा खाने वाले श्रमिक की मौत, वृद्ध का शव फंदे में झुलते हुए मिला   

.

खड़गपुर, खड़गपुर में तीन अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की अस्वाभाविक मौत हो गई। पता चला है कि मीरपुर के रहने वाले राजमिस्त्री लेबर ने बीते 31 जनवरी की दोपहर दवा की ओवरडोज ले ली थी जिसके बाद से उसका उपचार चल रहा था आखिरकार चार दिनों के बाद रहम विश्वास नामक 21 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया.

 

पता चला है कि मुर्शिदाबाद के लालगोला के रहने वाले निर्माण कार्य के लिए बीते सप्ताह ही आए थे व दो दिन काम किया था परिजन का कहना है कि उसे मिर्गी व डिप्रेशन की शिकायत थी। जोटखामार गांव के रहने वाले रहम दो भाई व तीन बहन है जिसमें से एक बहन की शादी हुई है पिता नहीं है मां है। पता चला है कि परिवार का भरण पोषण के लिए रहम काम करने खड़गपुर आया था रहम के शव का अंत्यपरीक्षण करा उसका अंतिम संस्कार के लिए मुर्शिदाबाद ले जाया गया।

 

इधर वार्ड नंबर 9 के नयपारा इलाके की रहने वाली ए नंदिनी नामक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की रविवार की दोपहर फंदे में झुलती पाई गई। पता चला है कि नंदिनी 11 की छात्रा थी घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है पुलिस नंदिनी के शव का अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।

भवानीपुर के रहने वाले हरेकृष्ण साहा का शव शनिवार को फंदे में झुलता पाया गया। पता चला है कि साहा के खिलाफ खड़गपुर शहर थाना में आपराधिक मामले दर्ज है व बीते माह ही वह जेल से छुटा था। हरेकृष्ण ने फांसी क्यों लगाई यह पता नहीं चल पाया है हरेकृष्ण की पत्नी व बेटा है बेटा दुकान में काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Student commits suicide by hanging, worker who overdosed on medicine dies, dead body of old man hanged

Kharagpur: Three people died unnaturally in three separate incidents in Kharagpur. It has been learned that Labor, a mason from Mirpur, had taken an overdose of medicine on the afternoon of January 31, after which he was undergoing treatment. Finally, after four days, a 21-year-old youth named Rahm Vishwas died. It is learned that Murshidabad. The resident of Lalgola had come last week for construction work and worked for two days. The family says that he was suffering from epilepsy and depression. Rahm, resident of Jotkhamar village, has two brothers and three sisters, out of which one sister is married, not the father but the mother. It is learned that Raham had come to Kharagpur to work to support the family. After post-mortem, Raham’s body was taken to Murshidabad for cremation.

Here, a 16-year-old minor girl named A. Nandini, resident of Naypara area of ​​Ward No. 9, was found hanging in het house on Sunday afternoon. It has been learned that Nandini was a class 11 student. The reason for the incident has not been known. The police is investigating the matter by conducting post-mortem of Nandini’s body.

The body of Harekrishna Saha, a resident of Bhawanipur, was found hanging on Saturday. It is learned that a criminal case is registered against Saha in Kharagpur town police station and he was released from jail only last month. It is not known why Harekrishna hanged himself. Harekrishna has a wife and a son. The son works in a shop. The police is investigating the matter.

Exit mobile version