Site icon Kgp News

मेहंदी रस्म के साथ तालबगीचा वोलकन क्लब का सामूहिक विवाह शुरु, शनिवार को होगी शादी, रंगारंग कार्यक्रम    

 

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के तालबगीचा में वोलकन क्लब की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह की शुरुआत आज शाम मेहंदी रस्म के साथ शुरु हो गई।  इस अवसर पर वधू सहित अन्य महिलाओं को मेहंदी लगाया गया।  महिलाएं गीत संगीत के साथ  थिरकी भी।

 

 

3 फरवरी यानि शनिवार को 14 जोड़ों का सामूहिक (गण) विवाह होगा। क्लब सचिव सुब्रत तपाली ने कहा कि इस साल खड़गपुर के जोड़ों को ही शामिल किया गया है।

 

गरीब घर की लड़की जिसकी आयु 18 व वर 21 हो चुकी हो उनका सामूहिक विवाह कार्यक्रम पुरोहित कराया जा रहा है पारंपरिक तरीके से विवाह के साथ वर वधु को उपहार भी दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रीतिभोज का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। अब तक 63 जोड़ों का विवाह किया जा चुका है।

 

 

इस साल से प्रथम बार मेहंदी का भी कार्यक्रम रखा गया जिससे बड़ीसंख्या में वर व वधू पक्ष के अलावा अन्य लोग शामिल हुए। विवाह स्थल शिव मंदिर मैदान में शाम में सारेगामा से प्रसिद्धि पाए कलाकार बुलेट व बोहेमियांस संगीतमय प्रस्तुति शनिवार की शाम देंगे।

 

 

इस अवसर पर संयुक्त सचिव प्रह्लाद घोष, बप्पा घोष. आलोक मजूमदार , शुभेंदु सिकदर, तरुण दत्ता व अन्य उपस्थित थे।, कार्यक्रम का संचालन दोदुल चौधरी ने किया।

 

Kharagpur. The Gana vivah (mass wedding) organized by Volcun Club at Talbagicha in Kharagpur cmstarted with the Mehndi ceremony this evening. On this occasion, mehendi was applied to the bride and other women. Women also danced along with the music.

 

There will be a mass (gana) marriage of 14 couples on 3rd February i.e. Saturday. Club Secretary Subrata Tapali said that this year only couples from Kharagpur have been included.

 

 

A mass marriage ceremony is being organized for a girl from a poor family whose age is 18 and the groom is 21. Along with the traditional marriage, gifts will also be given to the bride and groom. Apart from this, a banquet will also be organized in which thousands of people will attend. So far 63 couples have been married.

 

 

For the first time this year, a Mehndi program was also organised, which was attended by a large number of people other than the bride and groom’s side. Saregama fame artists Bullet and Bohemians will give a musical performance on Saturday evening at the wedding venue Shiv Mandir grounds.

 

 

On this occasion, Joint Secretary Prahlad Ghosh, Bappa Ghosh. Alok Majumdar, Shubhendu Sikdar, Tarun Dutta and others were present. The program was conducted by Dodul Chaudhary.

Exit mobile version