7 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, अम्मा जनसेवा व नेताजी स्पोर्टिंग के संयुक्त प्रयास से हुआ विवाह व मेले का आयोजन 

 

खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी पीड़ाकाटा स्थित सातपाटी स्कुल मैदान में कुल 7 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। विवाह कार्य़क्रम का उद्घाटन समाजसेवी व आईआईएमसी के निदेशक डा. सुजित कुमार ब्रम्हचारी ने किया। ज्ञात हो कि अम्मा जनसेवा परिषदीय वेलफेयर सोसायटी की ओर से विवाह का आयोजन किया गया था।

 

जबकि सातपाट4 नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सात दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया था. मेले के अंतिम दिन विवाह संपन्न हुआ। मेंले में सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, अम्मा जनसेवा के सचिव नवीन कुमार घोष ने बताया कि  दूसरी बार सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेदिनीपुर की विधायिक जून मालिया, संदीप सिंह नेपाल सिंह, दिलीप पान, अर्णव दास, मानस माईति, राकेश दास, ए व बर्मन, शास्वती शासमल, नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के चिन्मय नंदी, ए सिंह, तरुण, लक्ष्मी व अन्य लोगों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिए।

Gana vivah of 7 couples took place, marriage and fair were organized with the joint efforts of Amma Janseva and Netaji Sporting.

A mass marriage of a total of 7 couples took place at the Satpati School ground located in Shalbani Pidakata of West Medinipur district, Kharagpur. The marriage program was inaugurated by social worker and IIMC Director Dr. Sujit Kumar Brahmachari. Let it be known that the marriage was organized by Amma Janseva Parishad Welfare Society. Whereas a seven-day fair was also organized by Saatpati Netaji Sporting Club.

 

The marriage took place on the last day of the fair. Social and cultural programs were also organized in the fair, Amma Janseva Secretary Naveen Kumar Ghosh said that a mass marriage was organized for the second time. On this occasion, Medinipur MLA June Maliya, Sandeep Singh Nepal Singh, Dilip Pan, Arnav Das, Manas Maiti, Rakesh Das, A and Burman, Shaswati Shasmal, Netaji Sporting Club’s Chinmay Nandi, A Singh, Tarun, Lakshmi and others. Gave blessings to the new couple.

 

 

 

 

 

Exit mobile version