Site icon

गोलबाजार में आगजनी से लाखों का बिस्कुट स्वाहा

खड़गपुर, गोलबाजार के बिस्कुट गोदाम मे लगी आग से लाखों का बिस्कुट जल कर राख होने की खबर है। जानकारी के अनुसार गोलबाजार के कोयलाटाल इलाके में स्थित बिस्कुट गोदाम में अचानक आग लग गई।

 

जिसके बाद दमकल की दो इंजन पहुंच आग को नियंत्रित किया गोदाम मालिक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि  लाखों रु के बिस्कुट का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों की मदद से कुछ बिस्कुट को जलने से बचा लिया गया।

 

आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। गोदाम में आग से निबटने के उपाय नहीं किए गए थे जिससे क्षति ज्यादा हुई। पुलिस व दमकल विभाग मामले की जांच में जुटी है। 

Exit mobile version